राजनीति: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की विदाई तय, 'लाडला भाई योजना' पर बरसे उद्धव गुट के प्रवक्ता
मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एकनाथ शिंदे सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना की तर्ज पर बेरोजगार युवकों के लिए ‘लाडला भाई योजना’ शुरू करने की घोषणा की गई है।
इस घोषणा तुरंत बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने इस योजना की कड़े शब्दों में लानत-मलामत की। उन्होने कहा, “जिस दिन से लोकसभा चुनावों के नतीजे आए हैं और महायुति गठबंधन को 48 में से सिर्फ 17 सीटें मिली हैं, उसी दिन से महायुति सरकार बेचैन है। पहले लाडली बहना योजना लाती है जिसमें हर बहन को 1500 रुपये मिलेंगे और आज आनन-फानन में लाडला भाई योजना लाए हैं, जिसमें यदि आप बारहवीं पास हैं तो 6000 आप डिप्लोमा होल्डर हैं तो 8000 और आप ग्रजुएट हैं तो 10000 रुपए आपको महीने में मिलेंगे।“
उन्होने आगे कहा, “ इस बेचैनी और विचलित होने का कारण मैं समझ सकता हूं। आपको पता चल चुका है कि महाविकास अघाडी हर सर्वे में आगे है, हर रुझान में आगे चल रही है। पूर्ण बहुमत की सरकार आने वाली है, इसलिए आप डैमेज कंट्रोल में लग गए। आप सोंच रहे हैं कि कौन से ऐसे लोक लुभावने वादों का पिटारा खोल दिया जाए कि लोग दिल खोल कर हमें मतदान करें। महायुति को मतदान करें, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।“
वह आगे कहते हैं, “ये जो महाराष्ट्र का लाडला भाई है वह आपको बहुत अच्छी तरह से जानता है। वह देख रहा है कि किसी नौकरी में यदि पांच लोगों की जरूरत है तो पांच हजार लोग जमा हो जा रहे हैं। आपके कुकर्मों की वजह से, आपके झूठे वादों की वजह से। कितनी भी योजनाएं आप ला दो, कितने भी वादे आप कर दो तीन महीने बाद आपकी विदाई तय है। गाजे वाजे के साथ आपकी विदाई होगी और महाविकास अघाड़ी ये सारे वादे पूरे करेगी जो नौजवान चाहता है, आप तो केवल जुमलेबाजी कर रहे हो।“
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए महीना देगी। इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना देने का ऐलान किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 7:04 PM IST