बॉलीवुड: 'पंचायत' के एक्टर अशोक पाठक ने कहा, 'पलायन की समस्या हमेशा से बिहार को परेशान करती रही है'
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रशंसकों की पसंदीदा स्ट्रीमिंग सीरीज 'पंचायत' में बिनोद की भूमिका निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक ने बिहार की सबसे बड़ी समस्या पर अपनी राय रखी है।
बिहार के सिवान जिले के दरवेशपुर के रहने वाले अशोक अपने परिवार के साथ काम के लिए हरियाणा के हिसार चले गए थे। एक्टर ने कहा कि पलायन की यह घटना बिहार की सबसे बड़ी समस्या है।
एक्टर ने ‘डिजिटल कमेंट्री’ से कहा, “बिहार की सबसे बड़ी समस्या हमेशा से पलायन रही है। कौन अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह जाना चाहेगा, जहां की संस्कृति उनसे अलग हो। कोई भी अपने माता-पिता से दूर नहीं रहना चाहता और हर छह महीने या साल में एक बार घर वापस जाना चाहता है।”
उन्होंने आगे कहा, “क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसे लोगों को किस तरह का दर्द सहना पड़ता है? उन लोगों से दूर अकेले रहना, जिन्हें वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि किसी व्यक्ति को कभी भी इस आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए कि वह कहां से आया है और किस राज्य से ताल्लुक रखता है।”
इस बीच, अशोक की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट के तहत दिखाया गया। इसमें उनके साथ राधिका आप्टे भी हैं। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 10 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 8:05 PM IST