राजनीति: अभय कुशवाहा लोकसभा में होंगे राजद संसदीय दल के नेता, सुरेंद्र यादव को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी
पटना, 21 जून (आईएएनएस)। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के औरंगाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल का नेता बनाया है।
वहीं जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव को लोकसभा में आरजेडी का मुख्य सचेतक बनाया गया है। मीसा भारती की जगह राज्यसभा में फैयाज अहमद मुख्य सचेतक होंगे। राजद ने इन चेहरों को आगे कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी तौर पर बड़ा संदेश दिया है।
अभय कुशवाहा को जहां संसदीय दल का नेता बनाकर कुशवाहा समाज को पार्टी से जोड़ने की कोशिश है, वहीं राजद ने अपने कोर वोटर यादव समाज का भी ख्याल रखा है। सुरेंद्र यादव को लोकसभा में आरजेडी का मुख्य सचेतक बनाया जाना पार्टी की इसी रणनीति का हिस्सा है। वहीं राज्यसभा में फैयाज अहमद को मुख्य सचेतक बनाकर मुस्लिम समाज को भी प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।
राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस बैठक में हारे हुए प्रत्याशी को भी बुलाया गया था, जिसमें हार की वजहों की समीक्षा की गई। हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और सरकार बनाएंगे।
लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से सिर्फ चार सीटें ही जीती हैं। पार्टी को 22.14 प्रतिशत वोट मिला है, जो राज्य में सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा है।
इसके बाद भाजपा को 20.52 प्रतिशत और जनता दल (यूनाइटेड) को 18.52 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि ये दोनों पार्टियां अपने वोट शेयर को 12-12 सीटों में बदलने में सफल रहीं। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी को 15.68 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 23.57 प्रतिशत वोट शेयर मिला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jun 2024 6:54 PM IST