राष्ट्रीय: नीट में शामिल छात्रों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, दोबारा परीक्षा कराने की मांग
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। नीट में हुई कथित धांधली को लेकर देश भर में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार पेपर लीक रोकने में असफल है। इसी बीच गुरुवार को नीट अभ्यर्थियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों से आईएएनएस से बात की। अभ्यर्थियों ने मुलाकात के दौरान राहुल गांधी से हुई बातचीत की जानकारी दी।
नीट देने वाले विकास ने बताया कि हमने राहुल गांधी से नीट को रद्द कराकर फिर से आयोजित करने की मांग की है। बच्चों को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए। छात्र मानस ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी तक अपनी बात पहुंचाई और मदद की गुहार लगाई।
यश अरोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने हमारी शिकायतें सुनीं और मदद का आश्वासन दिया। हमारी मांग है कि नीट फेयर तरीके से हो। परीक्षा को फिर से कराई जाए और वह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ही न्याय का आखिरी घर है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में परीक्षा होनी चाहिए और एनटीए पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो।
वहीं,डॉ राजीव अरोड़ा बताते हैं कि मेरे बेटे ने नीट दिया था। कुछ लोगों की वजह से पेपर लीक हुआ, राहुल गांधी का हम धन्यवाद करना चाहेंगे कि उन्होंने बच्चों के लिए समय निकाला। राहुल गांधी ने सामने हमनें अपनी मांगों को रखा है कि एग्जाम फेयर और क्लीन हो।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे, जो डिजर्व करते हैंं, वो उन्हें मिले। इसका एक ही उपाय है कि परीक्षा दोबारा हो। हमारी मांग है कि नीट कैंसिल की जाए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में फिर से परीक्षा कराई जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jun 2024 9:39 PM IST