राजनीति: बीजेपी नेता हरीश खुराना ने जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ अपनी राजनीतिक समृद्धि के बारे में सोचते हैं, उन्हें जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है। अब आम आदमी पार्टी चुनाव हारने का गुस्सा दिल्ली की जनता पर निकाल रही है।

नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ अपनी राजनीतिक समृद्धि के बारे में सोचते हैं, उन्हें जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है। अब आम आदमी पार्टी चुनाव हारने का गुस्सा दिल्ली की जनता पर निकाल रही है।

हरीश खुराना ने कहा, “दिल्ली के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं, लेकिन अफसोस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। जेल में रहते हुए केजरीवाल पत्र लिखते थे, जिसमें वो कहते थे कि सुनीता केजरीवाल और आतिशी जी, जरा दिल्ली वालों का ध्यान रखिएगा कि उन्हें पानी की किल्लत ना हो। गर्मी का मौसम आ चुका है। ऐसे में प्रबल संभावना है कि दिल्लीवासियों को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है।“

बीजेपी नेता ने कहा, “अब जब चुनाव संपन्न हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा है। केजरीवाल सरकार लोगों से बदला ले रही है। दिल्ली सरकार लोगों को अपने हाल पर छोड़ दे रही है। अब आप ना ही कोई चिट्ठी लिख रहे हैं, ना ही कोई निर्देश जारी कर रहे हैं, ना ही कोई कदम उठा रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि आपको दिल्ली के लोगों की कोई चिंता नहीं है। उधर, मंत्री आतिशी हर बार की तरह इस बार भी आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। दिल्ली सरकार के संरक्षण की वजह से आज राजधानी में टैंकर माफिया के हौसले बुलंद हैं। लोगों को पानी तक नहीं मिल पा रहा है। यह बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि लोगों को टैंकर से पानी मिल रहा है, लेकिन नल से पानी नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली में अगर आज लोग पानी की किल्लत से बदहाल हैं, तो इसके जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि केजरीवाल सरकार और उनकी कार्यप्रणाली है। सच्चाई यह है कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। अगर होता तो आज लोगों को इस स्थिति का सामना ना करना पड़ता।“

हरीश खुराना ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार के संरक्षण की वजह से टैंकर माफिया फल-फुल रहे हैं। ‘पैसे दो और टैंकर से पानी लो’ जैसी प्रणाली दिल्ली में बन चुकी है और इसका जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि केजरीवाल सरकार है। दिल्ली सरकार लोगों को नल से पानी नहीं दे रही है, बल्कि टैंकर से पानी दे रही है, ताकि अपने काले कारनामों को आगे को बढ़ा सके। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि दिल्ली के लोगों को पानी मिल रहा है, लेकिन टैंकर वालों को पैसे देने के बाद। अगर यह ऐसे ही चलता रहा, तो आने वाले दिनों में केजरीवाल सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।“

बीजेपी नेता ने कहा, “केजरीवाल जी आपसे विनम्र निवेदन है कि कम के कम आप पानी के मामले में राजनीति मत कीजिए। जब आप जेल में थे, तो उस वक्त आप कम से कम निर्देश तो देते थे कि दिल्ली वालों को पानी की कमी का सामना ना करना पड़े, लेकिन अब तो वो भी नहीं कर रहे हैं। मेरी आपसे गुजारिश है कि आप फौरन आतिशी जी को निर्देश दीजिए कि वो कुछ ऐसा कदम उठाएं, जिससे दिल्लीवालों को पानी की कमी का सामना ना करना पड़े।“

बता दें कि गर्मी की दस्तक के साथ ही दिल्ली में पानी की किल्लत अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आलम यह है कि लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के लोगों के लिए कम मात्रा में पानी मुहैया करा रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि हरियाणा पर्याप्त मात्रा में पानी दे रहा है। लेकिन केजरीवाल सरकार के संरक्षण में फलीभूत हो रहे वाटर टैंकर माफिया पानी चुरा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2024 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story