राजनीति: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जीत के लिए पढ़ी हनुमान चालीसा

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जीत के लिए पढ़ी हनुमान चालीसा
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। इस बार केंद्र की सत्ता में कौन विराजमान होने जा रहा है, इसका फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा। लेकिन, उससे पहले एनडीए से लेकर इंडिया गठबंधन तक के खेमे में नेताओं के बीच उत्साह अपने चरम पर है। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ते हुए दिखे।

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। इस बार केंद्र की सत्ता में कौन विराजमान होने जा रहा है, इसका फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा। लेकिन, उससे पहले एनडीए से लेकर इंडिया गठबंधन तक के खेमे में नेताओं के बीच उत्साह अपने चरम पर है। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ते हुए दिखे।

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी की जीत के लिए प्रार्थना की। कई कार्यकर्ताओं ने सामने आकर यह कहने में कोई गुरेज नहीं किया कि इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री फिर से बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने जा रहे हैं। पूरे देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वहीं, बीजेपी सहित अन्य पार्टी के नेता भी पूजा-अर्चना करते हुए दिखे। सभी ने पूजा के बाद अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया।

बता दें कि सात चरणों में हुआ चुनाव 1 जून को संपन्न हो गया था, जिनके नतीजों की घोषणा आज (4 जून ) को हो रही है। मतगणना शुरू हो चुकी है।

शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन बढ़त बनाते हुए नजर आ रहा है। पूरे देश की निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हुई हैं।

एनडीए ने जहां इस चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा किया है, वहीं इंडिया गठबंधन ने बीते दिनों 295 सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने की बात कही थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 8:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story