राजनीति: एग्जिट पोल में उत्तराखंड में भाजपा की जीत व कांग्रेस की हार का अनुमान

एग्जिट पोल में उत्तराखंड में भाजपा की जीत व कांग्रेस की हार का अनुमान
भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 का शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो गया। इसके बाद टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया। इसमें एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।

देहरादून, 1 जून (आईएएनएस)। भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 का शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो गया। इसके बाद टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया। इसमें एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।

उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर 2014 और 2019 की ही तरह एक बार फिर बीजेपी काबिज होने जा रही है। कांग्रेस के खाते में एक बार फिर हार आती दिख रही है। वहीं, एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, हम एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं। आज सिद्ध हो गया कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीति पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार का जो नारा था, वो सार्थक सिद्ध हो रहा है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर एग्जिट पोल पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, एग्जिट पोल, प्रीपोल सर्वे का रिपीटेशन है, जबकि इस समय परिवर्तन की बयार चल रही है। ढाई महीने में बहुत कुछ बदला है। लोगों के मन में ये बदलाव भाजपा के 400 के पार के दावे के बाद आया है। आशंकित लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।

उन्होंने कहा, कुछ सामाजिक न्याय की शक्तियां और परिवर्तनवादी शक्तियां इस चुनाव में एकजुट हुईं। और मैं समझता हूं कि ये एकजुटता परिवर्तन लाएगी और इंडिया जीतेगा। वहीं उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए कहा कि यहां की जनता ने वीरेन्द्र रावत को भरपूर समर्थन दिया। फिलहाल जीत कांग्रेस की होंगी। वीरेन्द्र रावत की होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jun 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story