राजनीति: लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की

लोकसभा चुनाव  मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर पश्चिमी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर पश्चिमी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

मध्य प्रदेश के सीएम ने रोड शो के दौरान मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में बैठे भारतीयों को यह देखकर दुख होता है कि देश की राजधानी दिल्ली में आज जेल से आया हुआ एक भ्रष्ट व्यक्ति मुख्यमंत्री है। यादव ने पश्चिम दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि वे भ्रष्टाचार को खत्म करने और दिल्ली को विकास के नए आयाम के साथ जोड़ने के लिए भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकतांत्रिक सेना में अपना एक मजबूत सिपाही भेजें।

वहीं, पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि 10 वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में पश्चिमी दिल्ली में हुए विकास कार्यों को अब कमलजीत सहरावत निरंतर आगे बढ़ाएंगी। कमलजीत ने भी मटियाला एवं पश्चिमी दिल्ली को अपना घर और ससुराल, दोनों बताते हुए वादा किया कि वह एक बेटी और बहू के रूप में पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2024 4:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story