राजनीति: फेल है दिल्ली का शिक्षा मॉडल, हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

फेल है दिल्ली का शिक्षा मॉडल, हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमसीडी स्कूलों की दयनीय हालत को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरी तरह से फेल है और हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमसीडी स्कूलों की दयनीय हालत को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरी तरह से फेल है और हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिरसा ने दावा किया कि हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लोभी हैं, अपने लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रहे हैं और वह देश के हित से ऊपर अपने निजी हित को मानते हैं।

उन्होंने हाई कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल इतना फेल है कि 2 लाख बच्चों के पास बेसिक सुविधाएं, यहां तक कि किताबें तक नहीं हैं, पीने का पानी नहीं है, स्कूलों की हालत जर्जर है और यहां तक कहा कि टिन के शेड में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।

केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए सिरसा ने कहा कि एक तरफ स्कूलों और शिक्षा मॉडल की यह हालत है कि हाई कोर्ट को इस तरह की टिप्पणी करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल जेल में रहकर भी मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं और सत्ता भोगना चाहते हैं। लेकिन अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2024 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story