लोकसभा चुनाव 2024: अमित शाह आज वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, केरल-महाराष्ट्र करेंगे रैली
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही अमित शाह आज केरल और महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां भी करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के भागलपुर, खगड़िया और मधुबनी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
अमित शाह शाम करीब 5:30 बजे के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां से वह लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
हालांकि, इससे पहले अमित शाह सुबह 11 बजे केरल के अलपुझा लोकसभा क्षेत्र में और दोपहर 2:30 बजे महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
वहीं जेपी नड्डा बुधवार को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह तीन चुनावी रैलियां कर जनता का समर्थन मांगेंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12:30 बजे भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह दोपहर 2 बजे बिहार के ही खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर में और करीब 3:55 बजे मधुबनी के राजनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 8:25 AM IST