लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए दे सकते हैं जान, बाग-बाग हुए अयोध्या के मुसलमान
अयोध्या, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मुस्लिम समाज के लोग मोदी सरकार के बारे में क्या सोचते हैं, इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए मीडिया की टीम अयोध्या पंहुची। अयोध्या जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रुदौली विधानसभा के मवई क्षेत्र के मतदाताओं ने इस दौरान खुलकर अपनी बातों को रखा।
मोदी सरकार के दस सालों को लेकर एक मुस्लिम शख्स ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने तमाम बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरूआत की। अबकी बार 400 पार, फिर से एक बार मोदी सरकार। देश में फिर से एकबार मोदी सरकार बनने जा रही है।
एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स ने बताया कि सीएम योगी ने यूपी से गुंडाराज को खत्म कर दिया। सपा के गुंडाराज में हम गरीबों का जीना दुश्वार था। सपा कार्यकाल के दौरान हमें कई बार जेल भेजा गया और हमारा घर भी गिरा दिया गया। सीएम योगी ने हमको घर दिया। हम उनके लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। उनका कभी भी साथ नहीं छोड़ सकते।पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार ने 500 सालों के राम मंदिर विवाद को खत्म कर दिया। कांग्रेस ने राम मंदिर का ताला खुलवाकर हिंदू और मुस्लिम को लड़ाने का काम किया, लेकिन, अब यह विवाद खत्म हो गया है। मोदी सरकार में सबको सम्मान से जीने का हक है।
एक दूसरे मुस्लिम शख्स ने कहा कि मुस्लिम सपा के हाथों बिका हुआ नहीं है। जो मुस्लिम पीएम मोदी के साथ हैं, वह दिल से हैं। सपा को लगता है कि फिर से मोदी सरकार नहीं बनेगी तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तबके के लोगों को मिला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 8:42 PM IST