राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी की जबलपुर हवाईअडडे पर हुई पद्मश्री डाॅॅ. डावर से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी की जबलपुर हवाईअडडे पर हुई पद्मश्री डाॅॅ. डावर से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचने पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डाॅॅ: एम.सी. डावर से हवाईअडडे पर मुलाकात हुई। डाॅॅ. डावर वह चिकित्सक हैं, जो गरीबों के इलाज के चलते समाज में खास पहचान रखते हैं।

जबलपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचने पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डाॅॅ: एम.सी. डावर से हवाईअडडे पर मुलाकात हुई। डाॅॅ. डावर वह चिकित्सक हैं, जो गरीबों के इलाज के चलते समाज में खास पहचान रखते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर डाॅ. डावर के साथ हवाईअडडे पर हुई मुलाकात की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, जबलपुर उतरने पर हवाईअड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक डॉ. एम.सी. डावर से मिलने का अवसर मिला। गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के उनके प्रयासों के लिए जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। डॉ. डावर के बारे में आप को बताएं तो वे भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे।1971 की भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान डॉ. एम. सी. डावर की पोस्टिंग बांग्लादेश में की गई। डॉ. डावर ने वहां सैकड़ों घायल जवानों का इलाज किया।

इतना ही नहीं, जंग खत्म होने के बाद स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली और उसके बाद 1972 से उन्होंने जबलपुर के मदन महल इलाके में क्लीनिक चलाते हैं और इलाज करते हैं। वे ऐसे चिकित्सक हैं, जो गरीबों का इलाज करने में लगे है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2024 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story