शिक्षा: बिहार में कॉलेज से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेने के विरोध में विद्यार्थियों का प्रदर्शन

बिहार में कॉलेज से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेने के विरोध में विद्यार्थियों का प्रदर्शन
बिहार के कॉलेजों से 11वीं के छात्र-छात्राओं को 12वीं में इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा किया।

पटना, 21 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के कॉलेजों से 11वीं के छात्र-छात्राओं को 12वीं में इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने जदयू और भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। बाद में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आश्वासन के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को डिग्री कॉलेज से नामांकन स्थानांतरित करने को कहा है। समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटरस्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे।

सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी। इस आदेश के बाद छात्र भड़क गए हैं। गुरुवार को बड़ी संख्या में पटना के छात्र सड़कों पर उतर गए और इस आदेश का विरोध किया। छात्र भाजपा और जदयू कार्यालय पहुंच गए और घेराव किया।

इस प्रदर्शन के कारण पटना की कई सड़कें घंटों जाम रही। बाद में, भाजपा कार्यालय के सामने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सत्र 2023-25 के छात्रों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़कों से हट गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 March 2024 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story