राजनीति: उच्च शिक्षा हासिल करने में होनहार छात्रों को नहीं होगी परेशानी चंपई सोरेन

उच्च शिक्षा हासिल करने में होनहार छात्रों को नहीं होगी परेशानी  चंपई सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीतने देंगे। यह बहुरूपिया पार्टी है, जिसने डबल इंजन सरकार के नाम पर झारखंड के लोगों को ठगा है।

रांची, 15 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीतने देंगे। यह बहुरूपिया पार्टी है, जिसने डबल इंजन सरकार के नाम पर झारखंड के लोगों को ठगा है।

सोरेन शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया एवं पोटका में राज्य सरकार की ओर से खोले जाने वाले डिग्री कॉलेजों का शिलान्यास करने के बाद जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने राज्य के शैक्षणिक पिछड़ेपन के लिए पूर्ववर्ती भाजपा की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद कर दिए थे। हमारी सरकार अब छोटी-छोटी जगहों पर स्कूल-कॉलेज खोल रही है।

सीएम ने कहा कि राज्य की समृद्ध जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के विकास एवं संवर्धन के लिए अब प्राथमिक विद्यालयों से ही इन भाषाओं में पढ़ाई शुरू होगी। संताली, मुंडारी, उरांव सहित जनजातीय भाषाओं के घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। राज्य में बंगाली तथा उड़िया भाषा की भी पढ़ाई प्राथमिक विद्यालयों से शुरू हो, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए पैसों की कमी होनहार विद्यार्थियों की राह में बाधा न बने, इसके लिए उनकी सरकार विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मदद कर रही है। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा डिग्री हेतु 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2024 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story