राजनीति: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन माह में जनता के विश्‍वास के मुताबिक काम किया सीएम साय

छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन माह में जनता के विश्‍वास के मुताबिक काम किया  सीएम साय
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी सरकार को तीन माह हो गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने राज्य के कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में कहा कि इस अवधि में सरकार ने जनता के विश्‍वास के मुताबिक काम किया है और मोदी की गारंटी को पूरा किया है।

रायपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी सरकार को तीन माह हो गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने राज्य के कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में कहा कि इस अवधि में सरकार ने जनता के विश्‍वास के मुताबिक काम किया है और मोदी की गारंटी को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में विश्‍वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें सरकार में बैठाया है, इस तीन महीने में हमने बहुत काम किया है, प्रधानमंत्री आवास योजना, बकाया धान का बोनस, धान की बंपर खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3,100 की दर से अंतर की राशि भी दे दी गई है। महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि भी जारी हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं प्रदेश में संचालित हैं। सभी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है, कलेक्टर ध्यान रखें कि योजना का लाभ पहुंचाने में जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोताही न हो, ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आपको जनसेवक मानते हैं। हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है। कलेक्टर से लेकर पटवारी तक और एसपी से लेकर आरक्षक तक, हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा।"

उन्‍होंने कहा कि राजस्व विभाग में कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामीण स्तर में पटवारी, आरआई द्वारा बंटवारा, नामांतरण का काम ठीक से और त्वरित रूप से नहीं होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। पांच दिन का वर्किंग डे हो गया है। पांच दिन पूरी तन्मयता से कार्य हो। दफ्तरों में सभी समय पर उपस्थित हो जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत की बात करते हैं, हमें भी विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित जिला बनाने की जरूरत है, उसी के अनुरूप कार्य हों।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2024 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story