राजनीति: राहुल गांधी की न्याय यात्रा का ध्वज मप्र ने राजस्थान को सौंपा

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का ध्वज मप्र ने राजस्थान को सौंपा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन सैलाना में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की उपस्थिति में सेवादल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सौंपकर हुआ।

भोपाल, 7 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन सैलाना में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की उपस्थिति में सेवादल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सौंपकर हुआ।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने राजस्थान इकाई को न्याय यात्रा का ध्वज सौंपा। इसके साथ ही यात्रा का गुरुवार को राजस्थान में प्रवेश हुआ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने दो मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था। उसके बाद यह यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राघोगढ़, उज्जैन, देवास, धार और रतलाम जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई। इस दौरान विभिन्न मार्गों पर रोड-शो, जनसभाएं आयोजित की गई।

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा छह दिनों तक रही। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित प्रदेश के लाखों कांग्रेसजनों, आमजनों, मीडिया के साथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पांच न्याय को लेकर निकाली जा रही यात्रा को प्रदेश में भारी स्नेह और सम्मान मिला है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका में रहकर जनता की लड़ाई लड़ रही है। हम जनहित के मुद्दों को सदन से सड़क तक उठा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story