राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने के लिए विशेष ट्रेन रवाना

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने के लिए विशेष ट्रेन रवाना
छत्तीसगढ़ सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना की पहली विशेष ट्रेन मंगलवार को रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन से 850 तीर्थयात्रा अयोध्या गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रायपुर, 5 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना की पहली विशेष ट्रेन मंगलवार को रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन से 850 तीर्थयात्रा अयोध्या गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विशेष ट्रेन से रायपुर संभाग के सभी पांच जिलों के श्रद्धालु अयोध्या गए हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरवशाली है कि छत्तीसगढ़ की जनता श्रीरामलला के दर्शन के लिए जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सरकार बनने पर श्री रामलला दर्शन योजना का वादा किया था, उसे पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहली ट्रेन रवाना हुई है। आने वाले दिनों में रायपुर के अलावा बिलासपुर और रायगढ़ से भी ट्रेन अयोध्या के लिए चलेगी। विशेष ट्रेन सप्ताह में एक बार अयोध्या का दर्शन कराएगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों की भी यात्रा करायी जायेगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां की जनता को सरकारी खर्च पर श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। इसी महीने पूरे मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे।

यह विशेष ट्रेन 12 कोच वाली है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद है।

गरियाबंद जिले के देवभोग निवासी लालधर यादव, तुलसीराम यादव, सुनाधर यादव, मकरन नायक और चाम्पर नेताम ने बताया कि प्रभु श्री राम के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार दर्शन करने जा रहे हैं। मन में एक अलग खुशी महसूस हो रही है।

रायपुर जिले के आरंग निवासी नंदलाल, सकरी गांव के छन्नूलाल साहू ने बताया कि प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए मन बहुत उत्सुक है। छत्तीसगढ़ शासन ने योजना की शुरूआत की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 March 2024 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story