राष्ट्रीय: पलामू के पूर्व राजद सांसद घूरन राम भाजपा में शामिल
रांची, 15 फरवरी (आईएएनएस)। राजद के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद भाजपा में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राजद के पूर्व सांसद घूरन राम सहित राजद, झामुमो, कांग्रेस छोड़कर कई जिला परिषद सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली।
इन सभी का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि घूरन राम के आने से बीजेपी को और मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व दुमका के नाला विधानसभा क्षेत्र से सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता माधव महतो, खूंटी से बिजेंद्र हेंब्रम, राजेंद्र मुंडा ने भाजपा का दामन थामा। झारखंड में आज जो सरकार चल रही है, वह भ्रष्टाचार के गर्भ से निकली हुई सरकार है, राज्य की जनता और छात्र इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।
घूरन राम ने कहा कि वह एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के निर्देशों को पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारत विकसित देश की श्रेणी में खड़ा हो रहा है। मैं उनके नेतृत्व पर विश्वास करते हुए भाजपा का दामन थाम रहा हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 5:05 PM GMT