खेल: पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

मुल्लांपुर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद कहा, '' हम पहले बल्लेबाज़ी करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि पिछली कुछ पारियों में यह विकेट काफी अच्छा रहा है, ओस आती है लेकिन आउटफील्ड पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, गेंद तेजी से नहीं फिसलती। टीम में क्या बदलाव हुए हैं, वो मुझे अभी याद नहीं है, बाद में बताऊंगा। हमें फील्डिंग में ज्यादा से ज्यादा कैच पकड़ने होंगे और कुछ शानदार मौके बनाने होंगे।''
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ''हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। मेरे लिए टॉस ऐसी चीज है जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते। हमारी बल्लेबाजी ऐसी है जो किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकती है। बस एक बदलाव किया गया है। मोईन अली की जगह एनरिख नॉर्खिये को शामिल किया गया है। वो अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं और मैं आज रात उन्हें गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्साहित हूं।
पिच रिपोर्ट: एक तरफ स्क्वायर बाउंड्री की लंबाई 70 मीटर है और दूसरी तरफ 61 मीटर। सीधी बाउंड्री 75 मीटर की है। पिच बिलकुल सख्त है, गेंद आसानी से बल्ले पर आएगी। दोनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं और उसे डिफेंड भी किया है।
टीमें :
पंजाब किंग्स (प्लेइंग 11): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंगलिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब: विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग 11): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिख नॉर्खिये, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनीथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2025 7:30 PM IST