खेल: अमरोहा में नीरज चोपड़ा का अनोखा सम्मान, कोयले से बनाई तस्वीर

अमरोहा में नीरज चोपड़ा का अनोखा सम्मान, कोयले से बनाई तस्वीर
पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। स्टार एथलीट की ऐतिहासिक जीत पर बधाइयों का दौर जारी है। इस खास मौके पर आर्टिस्ट जुहैब खान ने कोयले से नीरज की 6 फीट की तस्वीर बनाई है।

अमरोहा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। स्टार एथलीट की ऐतिहासिक जीत पर बधाइयों का दौर जारी है। इस खास मौके पर आर्टिस्ट जुहैब खान ने कोयले से नीरज की 6 फीट की तस्वीर बनाई है।

अमरोहा के आर्टिस्ट जुहैब खान का ये अनोखा सम्मान अद्भुत है। वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने इससे पहले भी कई तस्वीर तैयार की है। अपने हुनर के बदौलत जुहैब मशहूर हो चुके हैं।

जुहैब खान ने बताया कि नीरज चोपड़ा की तस्वीर 6 फिट की है। नीरज ने इस ऐतिहासिक जीत से देश का मान बढ़ाया है। इस मौके पर मैंने उन्हें बधाई देने के लिए यह तस्वीर बनाई। मेरी यही शुभकामनाएं है कि वो आगे भी इस तरह देश का मान बढ़ाते रहे।

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंककर स‍िल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे भारत के नाम अब कुल 5 मेडल (1 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) हो गए हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सीजन के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा को गुरुवार रात रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

नीरज चोपड़ा जो क्वालीफाइंग में 89.34 मीटर के शानदार प्रयास के साथ फाइनल में स्वर्ण के प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिला। फाइनल मुकाबले में नीरज ने 89.45 मीटर जैवलिन फेंका, लेकिन यह मौजूदा विश्व चैंपियन और डायमंड लीग फाइनल विजेता के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर उन्हें पछाड़ दिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित किया।

92.97 मीटर के विशाल थ्रो ने नदीम को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया और वह 88, 72, 79.40 मीटर और 84.87 मीटर के थ्रो के साथ उस स्थान पर बने रहे और फिर 91.79 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता समाप्त की। यह दूसरी बार था जब किसी ने ओलंपिक में दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर जैवलिन फेंक कर कांस्य पदक जीता।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story