सुरक्षा: 'दुश्मन देश की तरफदारी' पड़ी भारी, मुंबई में तीन युवक गिरफ्तार

दुश्मन देश की तरफदारी पड़ी भारी, मुंबई में तीन युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नालासोपारा में पाकिस्तान की तरफदारी तीन युवकों को भारी पड़ गई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान उस्मान गनी, तौशीद आजाद शेख और अदनान अफसर शेख के रूप में हुई है। तीनों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है।

नालासोपारा, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नालासोपारा में पाकिस्तान की तरफदारी तीन युवकों को भारी पड़ गई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान उस्मान गनी, तौशीद आजाद शेख और अदनान अफसर शेख के रूप में हुई है। तीनों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है।

घटना 25 अप्रैल को नालासोपारा में उस समय सामने आई, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने दावा किया कि इस झंडे का इस्तेमाल रोका नहीं जाना चाहिए। इसी को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच बहस छिड़ गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थानीय निवासी महेंद्र कुमार माली ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल वलवी ने बताया कि आरोपियों पर आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। स्थानीय लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील की गई है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 26 पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में खटास पैदा हो गई। इस हमले के विरोध में केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, पाकिस्तानी नागरिकों को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story