राष्ट्रीय: मायापुर इस्कॉन मंदिर लाए गए भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा, अर्पित किए जा रहे 56 भोग

मायापुर इस्कॉन मंदिर लाए गए भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा, अर्पित किए जा रहे 56 भोग
पश्चिम बंगाल में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा राजापुर से मायापुर इस्कॉन पहुंचे। इस्कॉन में उनके 56 भोग समेत कई आयोजन में देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।

मायापुर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा राजापुर से मायापुर इस्कॉन पहुंचे। इस्कॉन में उनके 56 भोग समेत कई आयोजन में देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।

जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को राजापुर से नादिया स्थित मायापुर इस्कॉन मंदिर लाया गया। इस इस्कॉन मंदिर को जगन्नाथ देव की मौसी का घर माना जाता है। मायापुर इस्कॉन मंदिर में देवताओं को विपरीत रथ के सामने रखकर पूजा की जाती है।

इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ देव का मंडप बनाया गया है। यहां हर दिन सुबह 4:30 बजे मंगल आरती शुरू होती है और दोपहर 12:30 बजे जगन्नाथ देव को 56 भोग अर्पित किए जाते हैं। इसमें पास्ता, बर्गर, क्रीम रोल, डोनट आदि शामिल हैं। बड़ी संख्या में भक्त देश-विदेश से जगन्नाथ देव के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

मायापुर इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी रसिक गौरांग दास ने बताया कि बलभद्र, सुभद्रा और बड़ादेव को रथयात्रा के सातवें दिन मायापुर इस्कॉन में उनकी मौसी के घर लाया गया। सात दिन के बाद वे अपने घर के लिए रवाना होंगे। इन सात दिनों के दौरान मायापुर इस्कॉन में विभिन्न अनुष्ठानों के साथ भगवान जगन्नाथ को 56 भोग अर्पित किए गए।

उन्होंने कहा कि चूंकि जगन्नाथ देव खाने के शौकीन थे, इसलिए उनके पसंदीदा केक के लड्डू से लेकर पास्ता और पसंदीदा फल कटहल का भोग लगाया जाएगा। जगन्नाथ देव भोग समारोह में देश भर से सैकड़ों भक्त भाग लेते हैं। हर दिन लगभग दो हजार लोगों के बीच जगन्नाथ देव प्रसाद वितरित किया जाता है। दास ने सभी भक्तों से इस जगन्नाथ देव प्रसाद को स्वीकार करने का अनुरोध भी किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2024 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story