हॉलीवुड: जेसिका अल्बा ने शेयर की नई स्टडी रिपोर्ट, 'महिलाओं को ज्यादा सोना चाहिए'

जेसिका अल्बा ने शेयर की नई स्टडी रिपोर्ट, महिलाओं को ज्यादा सोना चाहिए
'एंटॉरेज', 'सिन सिटी: ए डेम टु किल फॉर' और 'नेवर बीन किस्ड' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस जेसिका अल्बा ने एक नई रिसर्च के हवाले से महिलाओं के लिए ज्यादा नींद की जरूरत बताई है।

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। 'एंटॉरेज', 'सिन सिटी: ए डेम टु किल फॉर' और 'नेवर बीन किस्ड' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस जेसिका अल्बा ने एक नई रिसर्च के हवाले से महिलाओं के लिए ज्यादा नींद की जरूरत बताई है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक स्टडी शेयर की, जिसमें महिलाओं के लिए ज्यादा नींद लेने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

स्टडी के अनुसार, महिलाओं को अतिरिक्त 20 मिनट की नींद की आवश्यकता होती है क्योंकि उनका मस्तिष्क लगातार फैसले लेने, योजना बनाने और दूसरे कामों में लगा रहता है।

यह रिपोर्ट स्लीप फाउंडेशन की ओर से जारी की गई है। इसमें कहा गया कि लगभग आधी महिलाएं तनाव, हार्मोन के बदलाव, देखभाल की जिम्मेदारियों और अन्य कारणों से सात घंटे से कम सो पाती हैं।

जेसिका ने 13 साल की उम्र में 'कैंप नोव्हेयर' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उसके बाद 'द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ एलेक्स मैक' में काम किया।

लेकिन लोकप्रियता उन्हें टीवी सीरीज 'डार्क एंजल' से मिली। इसमें वह लीड रोल में नजर आईं और दमदार एक्टिंग की वजह से उन्हें गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन भी मिला।

उन्होंने 'हनी' के जरिये बड़े पर्दे पर कदम रखा और जल्द ही बेहतरीन हॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story