टेलीविजन: अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो क्या होती, 'इश्क जबरिया' फेम सिद्धि शर्मा ने किया खुलासा

अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो क्या होती, इश्क जबरिया फेम सिद्धि शर्मा ने किया खुलासा
एक्ट्रेस सिद्धि शर्मा इन दिनों सीरियल 'इश्क जबरिया' को लेकर चर्चा में हैं। शो में वह गुलकी का किरदार निभा रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी हॉबी के बारे में बताया और खुलासा किया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो किस फील्ड में अपना करियर बना रही होती। यह जानकारी उनके फैंस और ऑडियंस के लिए दिलचस्प हो सकती है।

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सिद्धि शर्मा इन दिनों सीरियल 'इश्क जबरिया' को लेकर चर्चा में हैं। शो में वह गुलकी का किरदार निभा रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी हॉबी के बारे में बताया और खुलासा किया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो किस फील्ड में अपना करियर बना रही होती। यह जानकारी उनके फैंस और ऑडियंस के लिए दिलचस्प हो सकती है।

सिद्धि ने कहा, "अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती, तो मैं यकीनन एक डांसर या मॉडल होती, क्योंकि डांस और मॉडलिंग मेरे पैशन हैं। मुझे हमेशा क्रिएटिव फील्ड में रहना पसंद रहा है। एक्टिंग में आने से पहले, मैंने लंबे समय तक डांस और मॉडलिंग के सफर को एन्जॉय किया।''

उन्होंने कहा, "स्कूल के दिनों में मुझे फैशन डिजाइनिंग का शौक था, लेकिन जब मैं कॉलेज में आई तो मैंने थिएटर में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया और डांसिंग की भी प्रैक्टिस बढ़ा दी। अगर एक्टिंग मेरे लिए कारगर नहीं होती, तो मैं बिना सोचे-समझे डांस या मॉडलिंग में अपना करियर बना लेती।''

सिद्धि ने कहा, "क्रिएटिविटी ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है, और मुझे खुद को अभिव्यक्त करने में खुशी मिलती है। चाहे मैं स्टेज पर हूं या कैमरे के सामने, मुझे परफॉर्मेंस का रोमांच पसंद है। किसी चीज को अलग अंदाज में पेश करना और उसे दर्शकों के साथ शेयर करना मेरे लिए हर पल को खास बनाता है।"

बिहार के बेगूसराय में सेट रोमांटिक ड्रामा 'इश्क जबरिया' एक प्रेम कहानी है, इसमें गुलकी नाम की लड़की एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। इस दौरान उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

इस शो में काम्या पंजाबी और लक्ष्य खुराना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'इश्क जबरिया' सन नियो पर प्रसारित होता है।

सिद्धि इससे पहले 'पवित्रा: भरोसे का सफर', 'सावधान इंडिया: क्रिमिनल डिकोडेड' और 'श्रीमद रामायण' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story