राजनीति: भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल 'एमआईसीटी' देश में क्रूज पर्यटन को देगा बढ़ावा

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। 'क्रूज भारत मिशन' के तहत विकसित मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआईसीटी) को लेटेस्ट ग्लोबल स्टैंडर्ड के तहत विकसित किया गया है। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अनुसार, भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल एमआईसीटी देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल से क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 'भारत को अपने स्टेट ऑफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ग्लोबल क्रूज हब बनाना' को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मुंबई को लंबे समय से एक समुद्री केंद्र के रूप में जाना जाता है। मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से क्रूज संचालन शुरू हो गया है। यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं।"
4,15,000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैले 'एमआईसीटी' को बैलार्ड पियर में विकसित किया गया है।
यह पहली दो मंजिलों (जी+1) पर 2,07,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैले 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटरों से लैस है। दूसरी दो मंजिलों (2+3) को कमर्शियल फ्लोर के रूप में विकसित किया गया है।
एमआईसीटी को हर साल 10 लाख और प्रतिदिन लगभग 10,000 यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह 11 मीटर ड्राफ्ट और 300 मीटर तक की लंबाई के साथ एक बार में पांच जहाजों को भी संभाल सकता है। पार्किंग स्थल पर 300 से अधिक वाहन एक साथ पार्क किए जा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विक्टोरिया डॉक्स में रेनोवेटेड फायर मेमोरियल के साथ-साथ दो हेरिटेज इमारतों, बैलार्ड एस्टेट में फोर्ट हाउस और कोलाबा में एवलिन हाउस, का भी उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने ग्रीन पोर्ट पहल के तहत ‘शोर टू शिप इलेक्ट्रिक सप्लाई’ के साथ-साथ सागर उपवन गार्डन का भी उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने वधावन बंदरगाह पर 5,700 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में भी भाग लिया।
'क्रूज भारत मिशन' ने कई लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिसमें 10 अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्रूज टर्मिनलों का विकास, 100 नदी क्रूज टर्मिनलों का निर्माण, तट पर 5 डॉक (मरीना) का शुभारंभ, 5,000 किलोमीटर से अधिक जलमार्गों का इंटीग्रेशन, 2029 तक 10 लाख समुद्री क्रूज यात्री और 15 लाख नदी क्रूज यात्री, क्रूज वैल्यू चेन में 4,00,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करना शामिल है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2025 12:33 PM IST