राजनीति: नलिन कोहली का आरोप, 'नेशनल हेराल्ड केस से भाग रही कांग्रेस, बयानबाजी से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश

नलिन कोहली का आरोप, नेशनल हेराल्ड केस से भाग रही कांग्रेस, बयानबाजी से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।

नलिन कोहली ने कहा कि यंग इंडियन-नेशनल हेराल्ड केस में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के आलाकमान की चुप्पी है, वह एक बड़ा मुद्दा है। दूसरी तरफ जिस प्रकार से उनके वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से उनका बचाव किया जा रहा है, उससे लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी घबरा गई है। चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी के जो हालिया बयान हैं, उनसे लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड केस से भाग रही है और भारत के संस्थानों पर ऐसी बयानबाजी कर नेशनल हेराल्ड केस से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि अपने निजी और राजनीतिक कारणों से नेहरू-गांधी परिवार संस्थाओं पर हमला करने से नहीं कतराता। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वे नेशनल हेराल्ड मामले से क्यों भाग रहे हैं?

नलिन कोहली ने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है और इसलिए इसे बचाए रखने की जरूरत है। लेकिन अगर यह वाकई इतना महत्वपूर्ण था, तो कांग्रेस ने सत्ता में अपने 55 सालों के दौरान इसे बचाने के लिए कुछ क्यों नहीं किया? और अगर वे वाकई भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में चिंतित हैं, तो यह विडंबना ही है कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर बोलते हुए भारतीय लोकतंत्र पर हमला करना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि कांग्रेस पार्टी को नेशनल हेराल्ड को दिए गए संदिग्ध विज्ञापनों और अग्रिम किराए सहित अपराध की आय से संबंधित विशिष्ट आरोपों पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए, न कि भारत के संस्थानों, विशेष रूप से निर्वाचन आयोग पर हमला करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story