व्यापार: नितिन गडकरी ने मंगलुरु-तुमकुर हाईवे के विस्तार के लिए 344 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बताया कि कर्नाटक में एनएच-73 के मंगलौर-मुदिगेरे-तुमकुर सेक्शन के विस्तार के लिए 343.74 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है।
यह परियोजना नेशनल हाईवे के इस सेक्शन को मजबूत आधार वाली दो लेन वाली सड़क में बदल देगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 10.8 किमी तक फैली यह परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत निष्पादन के लिए निर्धारित है।
केंद्रीय मंत्री ने चुनौतीपूर्ण पहाड़ी, विशेष रूप से चारमाडी घाट के बारे में बताते हुए कहा कि यह पहल इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2024 4:47 PM IST