अपराध: मुजफ्फरनगर में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़खानी, दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़खानी, दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बाइक सवार नकाबपोश मनचलों ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं से छेड़खानी की। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुजफ्फरनगर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बाइक सवार नकाबपोश मनचलों ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं से छेड़खानी की। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी की है। आरोपी एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह से इसकी शिकायत कर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है। मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में आ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

आला-अधिकारियों की तत्परता से दो आरोपी उज्ज्वल और शोभित को गिरफ्तार किया गया। दोनों सिटी मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अन्य फरार दो अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, "थाना नई मंडी के आसपास तीन अज्ञात अभियुक्तों के बच्चियों के साथ छेड़खानी और उनको जान से मारने की धमकी की एक घटना सामने आयी। इसके संबंध में थाना नई मंडी में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।"

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जो कोई उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story