अंतरराष्ट्रीय: घाना के विकास के लिए प्रशासनिक सुधार और कठोर उपाय जरूरी नव निर्वाचित राष्ट्रपति

अकरा, 10 दिसंबर (आईएएनएस) । घाना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अगले चार वर्षों में 'महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार और कभी-कभी कठोर उपाय लागू करने' की घोषणा की। उनके मुताबिक ऐसा कर वह देश को 'अफ्रीका के ब्लैक स्टार' के रूप में फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात राजधानी अकरा में अपने कैंपेन ऑफिस में हजारों पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए महामा ने यह बयान दिया।
महामा ने घाना के चुनाव आयोग की ओर से उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद समर्थकों को संबोधित किया।
महामा ने अपने भाषण में कहा, "यह जनादेश एक नई शुरुआत का प्रतीक है और हमारे प्यारे देश के लिए एक नई दिशा की नींव रखता है। घाना किसी एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं है। यह हम सभी के लिए है, और हमें न केवल यहां जन्म लेना और मरना चाहिए, बल्कि हम सभी को यहां संतुष्टि के साथ रहना चाहिए।"
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को घाना के मतदाताओं ने देश के नए राष्ट्रपति और 276 सांसदों को चुनने के लिए मतदान किया था।
राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो, घाना के संविधान द्वारा स्वीकृत दो कार्यकाल पूरे करने के बाद अगले महीने अपना पद छोड़ देंगे।
महामाया 7 जनवरी, 2025 को पद की शपथ लेंगे।
आईएएनएस
एमके/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 1:03 PM IST