अंतरराष्ट्रीय: विदेश मंत्री सैमुअल ओकुदजेटो अबलाक्वा रायसीना डायलॉग 2025 के लिए दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। घाना के विदेश मंत्री सैमुअल ओकुदजेटो अबलाक्वा रायसीना डायलॉग 2025 में हिस्सा लेने के लिए रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की साझेदारी में हर साल आयोजित किया जाता है। इस बार भी यह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का बड़ा मंच बनने जा रहा है।
रायसीना डायलॉग एक ऐसा बहुपक्षीय सम्मेलन है, जिसमें दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष, मंत्री, राजनयिक, कॉर्पोरेट नेता, पत्रकार और विद्वान हिस्सा लेते हैं। इसका मकसद बदलते भू-राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श करना और समाधान तलाशना है।
इस साल का आयोजन इसलिए खास है, क्योंकि दुनिया इस वक्त कई चुनौतियों से गुजर रही है। यूरोप, एशिया और अफ्रीका में चल रहे युद्धों के असर, आर्थिक अनिश्चितताएं और सरकारों की बदलती प्राथमिकताएं वैश्विक चर्चा के केंद्र में हैं।
ऐसे में यह सम्मेलन इन मुद्दों पर गहन बातचीत का वादा करता है, जिसमें दुनिया के बड़े नेता अपनी राय रखेंगे।
सैमुअल ओकुदज़ेटो अबलाक्वा का इस आयोजन में शामिल होना इसे और महत्वपूर्ण बनाता है। भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है। रायसीना डायलॉग 2025 में कई प्रभावशाली आवाजें एक मंच पर होंगी, जो वैश्विक समस्याओं के हल के लिए विचार साझा करेंगी।
यह सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा और इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भारत के लिए यह एक मौका है कि वह वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को मजबूत करे और दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपनी सोच पेश करे।
आयोजन के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि यह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 March 2025 11:16 AM IST