राजनीति: मोहम्मद मुखबर होंगे ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति, पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
तेहरान, 20 मई (आईएएनएस/डीपीए)। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद प्रथम उप राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबर को सोमवार को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया।
खामेनेई ने दिवंगत राष्ट्रपति रईसी के सम्मान में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। कट्टरपंथी रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे।
खामेनेई ने उनकी दुःखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईरान के लोगों ने एक "अनमोल और संजीदा" इंसान को खो दिया है।
प्रोटोकॉल के अनुसार, रईसी की मृत्यु के बाद मुखबर के अंतरिम राष्ट्रपति बनने की उम्मीद पहले से थी। अब नया राष्ट्रपति चुनने के लिए 50 दिन से भीतर चुनाव कराने होंगे।
राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को घने कोहरे के बीच ईरान के उत्तर पश्चिमी प्रांत ईस्ट अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था। सोमवार को उसका मलबा बरामद हुआ और राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि हुई।
हेलीकॉप्टर में रईसी के अलावा विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान, ईस्ट अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमति, जुम्मे की नमाज के प्रमुख तबरेज मोहम्मद अली आले-हसेहम और चालक दल के सदस्यों समेत कुल नौ लोग सवार थे। एक सरकारी मीडिया ने सोमवार को बताया कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा है।
--आईएएनएस/डीपीए
एकेजे/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 4:14 PM IST