लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार में दिख रहा पीएम मोदी का दम, विपक्ष बेदम
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। जिसके लिए अब 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में पीएम मोदी ने खुद भाजपा की तरफ से मोर्चा संभाल रखा है और वह लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
इतना ही नहीं पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं। साथ ही वह अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए फर्स्ट टाइम वोटरों को भी अपने पक्ष में साधने की कोशिश कर रहे हैं।
दूसरी तरफ इंडी गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता मिलकर भी चुनाव प्रचार में उतनी सक्रियता नहीं दिखा पा रहे हैं, जितना अकेले पीएम मोदी एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार को लेकर दिखा रहे हैं।
एक तरफ पीएम मोदी चैत्र नवरात्र के शुरू होने के साथ शक्ति की उपासना के लिए उपवास पर हैं और दूसरी तरफ उनकी इतनी सक्रियता विपक्ष के नेताओं के लिए भी हैरान कर देने वाली बन गई है।
विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन भी मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए चुनावी रैलियां कर रहा है, लेकिन विपक्ष पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव में उतनी सक्रिय नहीं नजर नहीं आ रही हैं। पीएम मोदी अकेले इन सभी विपक्षी दलों के नेता के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे हैं।
पीएम मोदी उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक सभी जगहों पर जनता तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। उधर, विपक्षी दल चुनाव प्रचार में उनके मुकाबले दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हो या फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी समेत तमाम नेता उतनी चुनावी रैली नहीं कर पा रहे हैं, जितना पीएम मोदी इस 73 वर्ष आयु में कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं।
पीएम मोदी पिछले 10 दिनों में अब तक 20 से ज्यादा रैलियां और रोड शो कर चुके हैं। इसके अलावा कई न्यूज चैनल और मैगजीन के साक्षात्कार में भी शामिल हो चुके हैं। वह सुदूर दक्षिण से उत्तर-पूर्व तक की क्षेत्रीय मीडिया को भी साक्षात्कार दे चुके हैं।
पीएम मोदी ने बुधवार को कई प्रमुख गेमिंग क्रिएटर्स से भी मुलाकात की। जिनमें अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट शामिल थे।
इसके पहले माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। इसमें उन्होंने विज्ञान, हेल्थ सेक्टर, क्लाइमेट समेत कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की। पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ साक्षात्कार की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी।
विपक्ष एक तरफ जहां "समान अवसर" की कमी का रोना रो रहा है, वहीं पीएम मोदी के चुनाव अभियान में सक्रियता से साफ लगने लगा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान से पहले ही विपक्ष "मैदान से बाहर" हो गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 9:12 PM IST