राष्ट्रीय: अब यात्री ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकते हैं सहायक बुक डीआरएम पंकज कुमार सिंह

सूरत, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम रेलवे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है जो संभवतः पूरे देश में अनोखी है। हवाई अड्डों की तरह अब बुजुर्ग, दिव्यांग और ऐसे यात्री जिनके पास ज्यादा सामान है, पहले से सहायक या कुली बुक करा सकेंगे।
पश्चिम रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने सूरत में आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कई स्टेशनों पर यात्रियों को सहायक या कुली की जरूरत पड़ती थी, लेकिन वहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। खासकर सीनियर सिटीजन और व्हीलचेयर वाले यात्रियों की ओर से बार-बार मांग आ रही थी। इसे देखते हुए मुंबई डिवीजन ने एक नई सेवा शुरू की है। अब यात्री ऑनलाइन पोर्टल, ऐप या फोन कॉल के जरिए सहायक बुक कर सकते हैं। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से 30 मिनट पहले बुकिंग करें, तो यूनिफॉर्म में सहायक ट्रॉली के साथ आपकी मदद के लिए तैयार मिलेगा। यह सुविधा एयरपोर्ट की तर्ज पर शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि अभी यह सेवा वलसाड स्टेशन पर चल रही है, जबकि वापी और वसई रोड स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी। इन स्टेशनों पर पहले कुली या सहायक नहीं थे, लेकिन अब यह सुविधा यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। डीआरएम ने कहा कि यह भारतीय रेलवे में पहली बार हो रहा है और इससे यात्रियों की बड़ी जरूरत पूरी होगी।
आने वाले वेकेशन सीजन की तैयारियों पर डीआरएम ने कहा कि सूरत और उदयपुर इलाका उनके लिए अहम है। यहां से बहुत सारे यात्री सफर करते हैं। होली और कुंभ मेले की तरह इस बार भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सूरत में स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम भी चल रहा है। हाल ही में ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई थीं, लेकिन अप्रैल से ये वापस शुरू हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा फेज वाइज हो रही है। अप्रैल, मई और जून के लिए नोटिफिकेशन निकल चुके हैं। पश्चिम रेलवे मुख्यालय से जैसे-जैसे निर्देश आएंगे, मुंबई डिवीजन उसे लागू करेगा। सूरत में पहले जैसी भीड़ की समस्या न करना पड़े, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से बैठाया जाता है।
डीआरएम ने भरोसा जताया कि सूरत-उदयपुर इलाके में भीड़ ज्यादा होने के बावजूद यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2025 4:35 PM IST