राजनीति: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ‘संविधान पर चर्चा’ के दौरान डॉ भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर चर्चा को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
उन्होंने अपने नोटिस में कहा, “मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के जनक डॉ बीआर अंबेडकर के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर अपनी कड़ी निंदा और आक्रोश व्यक्त करने के लिए यह स्थगन प्रस्ताव देता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता के अपमान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करता हूं।”
उन्होंने अपने नोटिस में कहा, “राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान की गई मंत्री की टिप्पणियां न केवल अस्वीकार्य थीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों के प्रति गहरे तिरस्कार को भी दर्शाती थीं, जिसके लिए डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर संघर्ष किया।”
उन्होंने कहा, “मैं मांग करता हूं कि अमित शाह अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगें और केंद्रीय गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दें। मंत्रिमंडल में उनकी निरंतर उपस्थिति संविधान और भारत के लोगों की गरिमा का अपमान है।”
उन्होंने अपने नोटिस में कहा, “इसके अलावा, मैं प्रधानमंत्री से तत्काल कार्रवाई करने और अमित शाह को उनके पद से हटाने का आग्रह करता हूं, क्योंकि उनकी टिप्पणियों से गृह मंत्री के कार्यालय की बदनामी हुई है। मैं इस सदन से अनुरोध करता हूं कि वह अमित शाह की टिप्पणियों की कड़ी से कड़ी निंदा करें और उनके इस्तीफे की मांग करें।”
बता दें कि बीते दिनों संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था अंबेडकर का नाम लेना फैशन बन चुका है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अगर इतना नाम भगवान का लिया होता, तो आज इन लोगों को भगवान प्राप्त हो चुके होते।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2024 10:04 AM IST