खेल: हम हर मैच में पूरी मेहनत करेंगे ताकि अगले साल के लिए कुछ समाधान मिल सके फ्लेमिंग

हम हर मैच में पूरी मेहनत करेंगे ताकि अगले साल के लिए कुछ समाधान मिल सके  फ्लेमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आईपीएल का यह सीजन अब तक का सबसे खराब रहा है। टीम ने 9 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे जगह पाई है।

चेन्नई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आईपीएल का यह सीजन अब तक का सबसे खराब रहा है। टीम ने 9 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे जगह पाई है।

हाल ही में चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से सीएसके को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह उनकी घर में लगातार चौथी हार थी। सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि अब बचे हुए मैचों में कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि अगले सीजन के लिए अच्छी तैयारी की जा सके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए। टीम ने 154 रन बनाए और अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर पूरी टीम आउट हो गई। वहीं, सनराइजर्स की गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।

फ्लेमिंग ने कहा, "मुझे लगता है क्रिकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। समझदारी से खेलना और पॉजिटिव रहना जरूरी है। हां, टीमें चौके-छक्कों पर ध्यान दे रही हैं और जोखिम भरे शॉट खेल रही हैं। लेकिन टूर्नामेंट के अंत में साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम टिक पाई। जो टीमें संतुलित हैं और जिनमें युवा जोश है, वे दिलचस्प मुकाबले दे रही हैं। मैं देखना चाहूंगा कि कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और कौन सी टीमें बेहतर करती हैं, ताकि हम आगे की योजना बना सकें।"

फ्लेमिंग ने कहा, "हम लगातार नए खिलाड़ियों को आज़मा रहे हैं। ब्रेविस ने आज अच्छी बल्लेबाजी की, म्हात्रे भी अच्छे खिलाड़ी लगे। हमने कई खिलाड़ियों को मौके दिए हैं, जो आमतौर पर आईपीएल में कम ही होता है। ये हालात हमारे लिए चुनौती हैं, लेकिन हम हर मैच में पूरी मेहनत करेंगे ताकि अगले साल के लिए कुछ समाधान मिल सके।"

नीलामी को लेकर फ्लेमिंग ने कहा, "नीलामी कोई आसान प्रक्रिया नहीं होती। यह मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है। फिर भी मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है। हम ज्यादा पीछे नहीं हैं। कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ की खराब फॉर्म की वजह से हम सही रणनीति नहीं बना पाए। हमने बहुत ज्यादा बदलाव किए। शायद हम कुछ ऐसा ढूंढ रहे थे जो हमारे पास नहीं था। जिम्मेदारी मेरी भी है, और यह मुझसे ही शुरू होती है।"

अब सीएसके 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और सनराइजर्स हैदराबाद 2 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से खेलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story