अंतरराष्ट्रीय: मार्च से अब तक अमेरिका ने यमन पर किए 1200 हमले हूती ग्रुप

अदन, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हूती समूह का कहना है कि मार्च के मध्य से अब तक अमेरिका ने यमन पर करीब 1200 हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में सैकड़ों आम लोगों की जान गई है और वहां के ज़रूरी ढांचे जैसे इमारतें, सड़कें और सेवाएं बुरी तरह से तबाह हो गई हैं।
एक प्रेस बयान में हूती समूह के विदेश मामलों के अधिकारी ने आरोप लगाया कि अमेरिका के इन हमलों में अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवाधिकार नियमों की गंभीर अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि इन हमलों में रिहायशी इलाकों, बंदरगाहों, अस्पतालों, पानी की टंकियों और ऐतिहासिक धरोहरों जैसी कई आम लोगों से जुड़ी जगहों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया।
समूह ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह यमन में किए गए हमलों की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने हमलों और आम लोगों पर किए गए अत्याचारों को छुपाने की कोशिश कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हूती के इन आरोपों पर अमेरिकी सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
15 मार्च को अमेरिका ने यमन में फिर से सैन्य हमले शुरू कर दिए। यह फैसला तब लिया गया जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हौथी लड़ाकों के खिलाफ "कड़ी और असरदार कार्रवाई" का आदेश दिया। बाद में ट्रम्प ने कहा कि ये हमले तब तक चलते रहेंगे जब तक हूती समूह समुद्री रास्तों की आज़ादी के लिए खतरा बना रहेगा।
22 अप्रैल को हूती समूह ने दावा किया था कि उन्होंने यमन के उत्तर-पश्चिमी इलाके हज्जाह में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को गिरा दिया और दो अमेरिकी युद्धपोतों पर भी नए हमले किए हैं।
हूती सेना के प्रवक्ता याह्या सरिया ने अल-मसीरा टीवी पर दिए बयान में कहा, "हमने हज्जाह प्रांत के आसमान में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को उस वक्त गिरा दिया, जब वह हमारे खिलाफ एक दुश्मन मिशन पर था।"
उन्होंने बताया कि ड्रोन को एक लॉकली बनी हुई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से गिराया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह अप्रैल में गिराया गया सातवां ड्रोन है, और नवंबर 2023 से अब तक यह 22वां ड्रोन है जिसे उन्होंने मार गिराया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 5:04 PM IST