अपराध: यूपी शराबी पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस बुलाकर कबूला अपना जुर्म

मेरठ, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से शनिवार को हत्या की घटना सामने आई। माधवपुरम में रहने वाले एक आरोपी युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद वो लाश के पास बैठा रहा और पुलिस को खुद बुलाकर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
आरोपी पति शराब पीने का आदि है। पति-पत्नी में हमेशा शराब पीने की वजह से लड़ाई होती थी। शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पहचान मोहित भारद्वाज के रूप में हुई है, जिसने नौ साल पहले मृतक सलोनी के साथ लव मैरिज किया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान था। वो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, जिसके चलते उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया,"पुलिस को सूचना मिली कि माधवपुरम में किराए पर रहने वाले मोहित भारद्वाज ने अपनी पत्नी सलोनी की गला दबाकर हत्या कर दी है। दोनों के बीच घर में झगड़े होते थे, जिसके बाद मोहित ने अपनी पत्नी सलोनी की हत्या कर दी। मोहित ने खुद इस घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। मृतका साहिबाबाद की रहने वाली थी। दोनों किराए के मकान पर अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। मोहित ड्राइविंग कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।"
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2025 9:35 PM IST