Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 31 Dec 2024 11:20 AM IST
नए गवर्नर से मिलने राज भवन पहुंचे सीएम
बिहार के नए गवर्नर बनें आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राज भवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
- 31 Dec 2024 11:03 AM IST
नए साल में घूमने जाने का है प्लान, तो मौसम रिपोर्ट पर जरूर रखें नजर
नए साल में मौसम अपने तेवर दिखा सकता है। अगर घूमने जा रहे हों तो वेदर रिपोर्ट जरूर देख कर जाएं। मौसम विभाग के मुताबिक, ज्यादा ठंड के साथ-साथ भारी कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है।
- 31 Dec 2024 10:58 AM IST
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
डोडा में ताजा बर्फबारी हुई है जिसका आनंद पर्यटक रहे हैं।
- 31 Dec 2024 10:32 AM IST
9 जनवरी को होगा जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार 9 जनवरी को वाशिंगटन डी.सी. में होगा। उसी दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रीय शोक दिवस भी घोषित किया जाएगा।
- 31 Dec 2024 10:27 AM IST
अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वर्ष 2024 के अंतिम दिन श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर प्रार्थना करने के लिए पहुंचे।
- 31 Dec 2024 10:22 AM IST
पोस्टर के जरिए बीजेपी ने साधा 'आप' पर निशाना
दिल्ली भारतीयत जनता पार्टी कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी सरकार को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए गए।
- 31 Dec 2024 10:20 AM IST
कर्नाटक होम मिनिस्टर ने दी लोगों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा- मैं सरकार की ओर से और अपनी ओर से कर्नाटक के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आशा करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनका जीवन खुशहाल, सफल और शांतिपूर्ण हो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह कर्नाटक के लोगों और निश्चित रूप से भारत के लोगों को आशीर्वाद दें।
- 31 Dec 2024 10:08 AM IST
तमिलनाडु: एक निजी अस्पताल में लगी आग
मदुरै के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
- 31 Dec 2024 9:58 AM IST
दिल्ली:'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' का रेजिस्ट्रेशन आज से
आज होगा 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' का शुभारंभ। केजरीवाल हनुमान मंहिर तो सीएम आतिशी गुरुद्वारे में करेंगी रेजिस्ट्रेसन।
- 31 Dec 2024 9:48 AM IST
कोलकाता: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने टीएमसी को घेरा
संदेशखाली घटना पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "संदेशखाली में जो आंदोलन हुआ वो ऐतिहासिक आंदोलन हुआ। महिलाओं ने नेतृत्व किया और अपने आप समाज ने भी नेतृत्व किया। वहां पर टीएमसी के गुंडों ने गरीब लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है कोई कानून-व्यवस्था नहीं है वहां पर पुलिस भी नहीं जाती है। आगे फिर आरजी कार जैसा विरोध प्रदर्शन होगा।"
Created On :   31 Dec 2024 8:00 AM IST