Breaking News: आज की बड़ी खबरें 2 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 2 April 2025 2:26 PM IST
वक्फ की जमीन चिन्हित, लेकिन कुंभ में मरने वालों को नहीं - अखिलेश यादव
सदन में सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ मुस्लिमों के लिए हैं। वक्फ की जमीन चिन्हित कर रहे हैं। लेकिन, कुंभ में मरने वालों को चिन्हित नहीं किया जा रहा है।
- 2 April 2025 2:10 PM IST
वक्फ बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने वक्फ बिल पर विपक्ष के तर्क बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये धर्म से जुड़ा मामला नहीं है। वक्फ की प्रॉपर्टी हम नहीं लूटने देंगे। वक्फ बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। आठ लाख वक्फ प्रॉपर्टी है और इसमें से कितनी जमीन पर जनहित के काम हुए? वोटों की राजनीति में कांग्रेस की मजबूरी है इसका विरोध। वोटों की सौदागरी अब नहीं चलेगी। मुसलमान का आदर्श वोटों की सौदागरी करने वाले नहीं, सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी हैं। राजीव गांधी को एक बार 400 सीटें मिलीं और शाहबानों प्रकरण ने कांग्रेस को कहां पहुंचा दिया। पहले भी बदलाव आए हैं, विपक्ष के उपनेता ने सही कहा। ये बदलाव जमातों के दबाव में आया। रविशंकर प्रसाद ने पटना के गर्दनीबाग में तालाब की जमीन को वक्फ का बताने से लेकर कोलकाता के फोर्ट विलियम, प्रयागराज, भोपाल तक वक्फ के दावे का उल्लेख किया और कह कि मुतवल्ली मैनेजर होता है। मैनेजर साहब की बिल्डर से सांठगांठ हो गई और पूरी बिल्डिंग खड़ी हो जाती है। कांग्रेस के एक नेता की बड़ी विद्वताभरी टिप्पणी थी। उन्होंने कहा था कि पूरा लूट लिया है, पटना में भी लूट लिया है। वक्फ का नियंत्रण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये पूरे देश को ही वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर देंगे।
- 2 April 2025 2:00 PM IST
वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं: रविशंकर प्रसाद
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है। वक्फ की प्रॉपर्टी से आमदनी हो तो एतराज क्यों?
- 2 April 2025 1:55 PM IST
रविशंकर प्रसाद बोले ये बिल कहीं से भी असंवैधानिक नहीं
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पेश किया गया ये बिल कहीं से भी असंवैधानिक नहीं है।
- 2 April 2025 1:50 PM IST
आप इलेक्शन की प्रक्रिया हटाना चाहते हैं: गोगोई
लोकसभा में गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार इलेक्शन की प्रक्रिया हटाना चाहती है और ये बार-बार इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं कि पुराने कानून में हाईकोर्ट का कोई रोल नहीं है।
- 2 April 2025 1:45 PM IST
वक्फ बोर्ड को कमजोर करना चाहती है सरकार: गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि, नए बिल से कानूनी मसले और बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि, सरकार वक्फ बोर्ड को कमजोर करना चाहती है
- 2 April 2025 1:36 PM IST
आज इनकी नजर एक विशेष समुदाय की जमीन पर, कल दूसरे पर जाएगी- गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि वक्फ कोई भी व्यक्ति कर सकता है, ये अधिकार क्यों छिन रहे हो। पहले से ही था कि दो से अधिक सदस्य महिलाएं हो सकती थीं, इन्होंने दो पर ही कैप कर दिया। विधवा, तलाकशुदा महिलाओं की सदस्यता का प्रावधान पहले भी था। इनको भ्रम फैलाना है कि वर्तमान का एक्ट महिलाओं के खिलाफ है। क्लॉज 33 में रेवेन्यू जो सात फीसदी आता था, उसे इन्होंने गिराकर पांच फीसदी कर दिया। अगर कोई खामियां हुई भी हैं, माना कि कोई भी कानून परफेक्ट नहीं है। केरल, आंध्र से लेकर अलग-अलग राज्यों में खामियां हुई भी हैं तो उस रेवेन्यू को घटाने की बजाय इसे और बढ़ाइए। इनकी मंशा केवल भ्रम फैलाना है। आज इनकी एक समाज की जमीन पर नजर है। कल इनकी दूसरे अल्पसंख्यकों की जमीन पर इनकी नजर जाएगी। संशोधन की जरूरत है, ऐसा नहीं कहता कि इसकी जरूरत नहीं है। हम संशोधन के विपक्ष में नहीं हैं। संशोधन ऐसा हो जिससे ये बिल और ताकतवर हो। इन्होंने जो संशोधन लाए हैं, उससे मसले और बढ़ेंगे। सरकार धार्मिक मामलों में दखल दे रही है। ये देश में भाईचारे के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। राज्य सरकार की अनुमति से बोर्ड को कुछ नियम बनाने की इजाजत थी जिसे ये पूरा का पूरा हटा रहे हैं। सरकार वक्फ बोर्ड को कमजोर करना चाहती है।
- 2 April 2025 1:32 PM IST
यूपीए सरकार को लेकर जो भी कहा, पूरा का पूरा भ्रमित करने वाला- गौरव गोगोई
लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने यूपीए सरकार को लेकर जो भी बातें कहीं, पूरा का पूरा झूठ है। हम डिमांड करते हैं कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें। गौरव गोगोई ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण बताया और कहा कि इनका पूरा भाषण हमारे संघीय ढांचे पर आक्रमण था। इनका उद्देश्य है भ्रम फैलाना, समाज को बांटना। आज ये अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना जता रहे हैं। कुछ दिन पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने ईद की शुभकामनाएं दीं और इनकी डबल इंजन सरकारों ने लोगों को नमाज तक नहीं पढ़ने दीं। पहले ये तो बताइए कि आपके कितने अल्पसंख्यक सांसद हैं।
- 2 April 2025 1:26 PM IST
बिल से संविधान को कमजोर करने की कोशिश - गौरव गोगोई
संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष से गौरव गोगोई ने कहा कि बिल से संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
- 2 April 2025 1:23 PM IST
वक्फ बिल से हमने हटा दिया सेक्शन 40, इसका हुआ दुरुपयोग- रिजिजू
रिजिजू ने कहा कि आप जब वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट करेंगे तो ऐसा नहीं होगा कि आदिवासी क्षेत्र में जाकर क्रिएट कर देंगे। शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 क्षेत्र में आप वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट नहीं कर सकेंगे, हमने आदिवासियों के अधिकार संरक्षित करने के लिए ये प्रावधान किया है। ट्रिब्यूनल में तीन मेंबर होंगे जिनका एक नीयत कार्यकाल होगा। वक्फ ट्रिब्यूनल के निर्णय से खुश नहीं हैं तो आप अदालत जा सकते हैं। ये रास्ता भी हमने खोल दिया है। वार्षिक अनुदान घटाकर सात से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है जिससे ज्यादा पैसा चैरिटी के लिए खर्च किया जा सके। वक्फ संपत्ति पर भी लिमिटेशन एक्ट लागू होगा। सेक्शन 40 के तहत वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर देता था। इसे हमने हटा दिया। इसे कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते थे। इस प्रावधान का इतना दुरुपयोग हुआ कि प्रॉपर्टी लाखों तक पहुंच गई और इसकी वजहसे कई विवाद देश में आए हैं। चर्च के लोग पुकार के कह रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल जल्दी पारित करिए। उन्होंने हरियाणा से कर्नाटक तक, वक्फ प्रॉपर्टी घोषित किए जाने के विवादों का भी जिक्र किया और कहा कि केरल में 600 ईसाई परिवारों की जमीन को वक्फ बोर्ड ने वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया। अभी भी देर नहीं हुआ, आप राजनीतिकरण करके अड़े रहे तो मुश्किल में फंसने वाले हैं। इस बिल का विरोध करके कांग्रेस के साथी दल भी बहुत बड़ी मुश्किल में फंसने वाले हैं। इस संसद को भी वक्फ डिक्लेयर न कर दें, इसको ध्यान में रखकर आगे काम करें। रिजिजू ने कहा कि मेरी हिम्मत को तो सराहो, मेरे हमराही बनो। मैंने एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ। पीएम मोदी ने मेरे जैसे एक साधारण सदस्य को इतना पुण्य का काम करने के लिए चुना है।
Created On :   2 April 2025 8:00 AM IST