राजनीति: छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चौपट, कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव दीपक बैज

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चौपट, कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव  दीपक बैज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विष्णु देव साय सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ऐलान किया है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

रायपुर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विष्णु देव साय सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ऐलान किया है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है और अपराधियों का राज कायम हो गया है। दुर्ग में छह साल की बच्ची के साथ रेप हो जाता है और रायपुर में तीन साल की बच्ची काे हवस का श‍िकार बनाया जाता है। मुंगेली में एक बच्ची का अपहरण हुए सप्ताह भर हो गया है, मगर पुल‍िस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। मैं मानता हूं कि ये सरकार की नाकामी है और इन बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का न‍िर्णय ल‍िया है। इस विरोध के जरिए कुंभकरणीय नींद में सोई सरकार को जगाने का काम करेंगे।"

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर दीपक बैज ने कहा, "भाजपा को पहले मणिपुर देखना चाहिए, जहां दो साल के बाद भी कानून-व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। मणिपुर में लगातार दंगे हो रहे हैं और कई लोगों की जान चली गई। वहां राष्ट्रपति शासन एक साल पहले ही लगना चाहिए था, लेकिन वो बात पश्चिम बंगाल की कर रहे हैं। बंगाल में भाजपा नेता ही उपद्रव कर रहे हैं और जितने भी उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें बंगाली भी बोलनी नहीं आती है। इसका मतलब साफ है कि वो प्रदेश के बाहर से आए थे, जिन्हें बंगाल में प्लांट किया गया। भाजपा और केंद्र सरकार बंगाल सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है।"

कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ सरकार के ‘बडेसेट्टी गांव’ के नक्सल मुक्त होने दावे पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार आज ‘बडेसेट्टी’ के नक्सल मुक्त होने का प्रचार कर रही है। मगर, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि कांग्रेस सरकार के समय पर ही वहां नक्सली बैकफुट पर आ गए थे, लेकिन भाजपा सरकार उसे एक इवेंट की तरह पेश कर रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story