राजनीति: राजनीति के लिए दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं होती किरण चौधरी

राजनीति के लिए दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं होती  किरण चौधरी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और खराब कानून व्यवस्था को देखते हुए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। भाजपा नेता के इस बयान पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि राजनीति में दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं हो सकती।

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और खराब कानून व्यवस्था को देखते हुए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। भाजपा नेता के इस बयान पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि राजनीति में दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं हो सकती।

शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद किरण चौधरी ने मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर कहा कि वह आगे की सोच है मैं उस पर अभी कैसे टिप्पणी कर सकती हूं। लेकिन, यह बात तो सच है कि बंगाल की सरकार कानून व्यवस्था संभालने में फेल हुई है। वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा पर भाजपा सांसद ने कहा कि दंगे भड़काने से बुरा और क्या हो सकता है। जनता को समझना चाहिए कि ऐसे हालात में नेताओं का कुछ नहीं जाता, बल्कि आम जनता को नुकसान होता है, उनका सब कुछ बर्बाद होता है।

आम जनता अपना सब कुछ खो देती है। मैं समझती हूं कि यह सब जानबूझकर भड़काया जा रहा है। सच्चाई यह है कि वक्फ कानून को लेकर सदन में 18 घंटे का सत्र चला, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी ने चर्चा में हिस्सा लिया। भाजपा सांसद ने कहा कि वक्फ कानून में जो संशोधन किया गया उसका एकमात्र उद्देश्य गरीब मुस्लिमों का उत्थान करना है।

लेकिन, कुछ चंद नेता नहीं चाहते कि गरीब मुसलमानों का विकास हो। इसीलिए, मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। पीएम मोदी देश के बारे में सोचते हैं। उनकी भावना वोट बैंक की राजनीति करना नहीं है। बल्कि, वो चाहते हैं कि देश के सभी धर्म के लोगों का विकास हो। उन्होंने कहा कि वोट के ल‍िए कुछ लोग वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story