Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 30 Jan 2025 1:06 AM IST
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ने भक्तों के लिए एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, 30 जनवरी से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत, स्कर्ट, कटे-फटे कपड़े और रिवीलिंग ड्रेस पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- 30 Jan 2025 12:50 AM IST
इसुजु ने भारत में किया नेटवर्क का विस्तार
इसुजु मोटर्स ने भारत में चार नए टचपॉइंट खोलकर कंपनी का विस्तार किया है। हाल ही में जोड़े गए केंद्रों में इंदौर, मध्य प्रदेश और पटना, बिहार में दो डीलरशिप और तेलंगाना के खम्मम और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दो अधिकृत सर्विस सेंटर शामिल हैं। इनके साथ पूरे देश में अब इसुजु मोटर्स के कुल 72 टचपॉइंट हो गए हैं। कंपनी ने इंदौर डीलरशिप के लिए सागर इसुजु और पटना के लिए इंपीरियल इसुजु के साथ साझेदारी की है। वहीं, खम्मम और रत्नागिरी में नए अधिकृत सेवा केंद्र क्रमशः बियॉन्ड ऑटो केयर और श्राइन इसुजु संचालित करती है।
- 30 Jan 2025 12:31 AM IST
पंजाब DIPR ने एक संदिग्ध वाहन में मिली नकदी और शराब के बारे में जारी किया बयान
पंजाब DIPR ने पंजाब भवन के पास कोपरनिकस मार्ग पर खड़े पंजाब रजिस्ट्रेशन प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखे एक संदिग्ध वाहन में मिली नकदी और शराब के बारे में बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, "वाहन मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर पंजीकृत है, जो 3 साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे और महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं। इसके अलावा, पंजीकृत वाहन मॉडल पंजीकरण संख्या PB35AE1342 वर्ष 2018 की फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया वास्तविक वाहन हुंडई क्रेटा श्रृंखला का है। इससे पुष्टि होती है कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और नकली है। साथ ही, हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि ऐसा कोई वाहन पंजाब सरकार के स्वामित्व में या किराए पर नहीं है। पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का बिल्कुल भी नहीं है।"
- 30 Jan 2025 12:06 AM IST
65 सीटों से ज्यादा लाएगी AAP- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, "लोग बहुत हमें प्यार कर रहे हैं, लोगों को पूरा विश्वास है कि 65 सीटों से ज्यादा बहुमत लाकर AAP एक मजबूत सरकार बनाने वाली है."
- 29 Jan 2025 11:53 PM IST
यूसीसी का मुख्य उद्देश्य मुसलमानों को तकलीफ देना- मोहम्मद सईद नूरी
रजा अकादमी के सचिव मोहम्मद सईद नूरी ने बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने मंत्री नितेश राणे द्वारा बुर्का विवाद पर दिए गए बयानों पर टिप्पणी की। इसके अलावा, नूरी ने अन्य सांप्रदायिक और सामाजिक विषयों पर भी अपनी बात रखी। नितेश राणे के बयान कि महिलाएं अगर वह बुर्का पहनना चाहती हैं, तो उन्हें घर तक ही सीमित रहना चाहिए। मोहम्मद सईद नूरी ने कहा कि नितेश राणे को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए, जो केवल लोगों को बांटे। ऐसे बयान सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए दिए जाते हैं।
- 29 Jan 2025 11:31 PM IST
कुलदीप को रणजी के लिए यूपी की टीम में किया शामिल
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को गुरुवार से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। बीते साल अक्टूबर में हर्निया की सर्जरी के बाद कुलदीप डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर वाले हैं। बता दें, कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया है।
- 29 Jan 2025 11:15 PM IST
प्रयागराज में मध्य प्रदेश की एक महिला की मौत, एक लापता
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की एक महिला की मौत हो गई है, वहीं ग्वालियर जिले की एक महिला लापता है।
- 29 Jan 2025 11:02 PM IST
सीएम फडणवीस ने दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में किया प्रचार
दिल्ली के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पीएम मोदी की सरकार की बदौलत आप लोग सांस ले पा रहे हैं अगर केजरीवाल के हाथ में दिल्ली होती तो आप सांस नहीं ले पाते। अब इस स्थिति को बदलने का समय आ गया है। मैं महाराष्ट्र में 5 साल तक मुख्यमंत्री रहा और मैं जानता हूं कि अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करें तो किस प्रकार से बदलाव आता है, मुंबई आकर देखिए, हमने 5 साल में मुंबई को बदल दिया है, क्योंकि पीएम मोदी की सरकार हमारे पीछे थी। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आती है तो दिल्ली को बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि दिल्ली के पीछे भी पीएम मोदी खड़े होंगे।"
- 29 Jan 2025 10:52 PM IST
सीएम धामी ने केजरीवाल को घेरा
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी तैयारियां सभी पार्टी जोरों-शोरों से कर रही हैं। इस बीच बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कालकाजी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को युमना को लेकर घेरा।
- 29 Jan 2025 10:36 PM IST
आ गया आईओएस 18.3
आखिरकार काफी लंबे इंतजार के बाद एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18.3 का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए फीचर्स और बग फिक्स के साथ यूजर्स के लिए आया है। 2022 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश करने के बाद कंपनी ने नए आईओएस 18.3 में इसके कार्यक्षमता में और सुधार किया है। साथ ही एक नया सैटेलाइट कनेक्शन भी पेश किया है। इस बात का खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन में स्टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर लाने के लिए स्पेस एक्स और टी-मोबाइल्स के साथ गुप्त रूप से काम कर रहा था। तो चलिए जानते हैं एप्पल के आईओएस 18.3 के इस नए फीचर के बारे में।
Created On :   29 Jan 2025 8:16 AM IST