Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 25 Feb 2025 5:49 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी - बारिश की वजह से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है।
- 25 Feb 2025 5:42 PM IST
हमारी सरकार करेगी सहयोग- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन्होंने मुझे एक 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया है। हमें इसके अतिरिक्त भी यहां बहुत सारे काम करने हैं। हमारी सरकार हर प्रकार से सहयोग करेगी। मैं भलीभांति जानता हूं कि यहां जलभराव की बहुत समस्या है। उन सभी पर हम काम करने का प्रयास करेंगे।
- 25 Feb 2025 5:36 PM IST
आमित शाह का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में संबोधन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को अभिनंदन देना चाहता हूं कि इन्होंने दो दिनों में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन को जमीन पर उतारा है। मध्य प्रदेश के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस बार मध्य प्रदेश ने एक नया प्रयोग भी किया है। यह प्रयोग आने वाले समय में बहुत सारे राज्यों को भी दिशा दिखाने वाला है।
- 25 Feb 2025 5:27 PM IST
क्या हरियाणा में बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार?
हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पानीपत में थे। यहां उन्होंने भाजपा की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी के समर्थन में रोड शो किया। सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारे पार्षद पद के प्रत्याशी और मेयर पद की प्रत्याशी के लिए भारी संख्या में लोग नामांकन कार्यक्रम में आए। भाजपा के प्रति लोगों का यह विश्वास दिखाता है कि प्रदेश में भाजपा की 'ट्रिपल इंजन की सरकार' बन रही है।
- 25 Feb 2025 5:19 PM IST
महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को नए पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन मंगलवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन पर किए जा रहे दुष्प्रचार और राज्यपाल के अभिभाषण पर किए गए व्यवहार पर विपक्ष को आइना दिखाया। सीएम योगी ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ विपक्ष का व्यवहार किसी भी आदर्श लोकतंत्र को स्वीकार नहीं होगा।
- 25 Feb 2025 5:10 PM IST
जीआईएस सफल होना परमात्मा के हाथ में था, रिस्पॉन्स अच्छा मिला है- सीएम मोहन यादव
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी जीआईएस को लेकर बयान दिया।
- 25 Feb 2025 4:57 PM IST
परवेश वर्मा ने सीएजी रिपोर्ट पर क्या कहा?
दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने CAG रिपोर्ट पर कहा, "यह हजारों करोड़ का घोटाला है। मुझे लगता है कि CAG रिपोर्ट के बाद अरविंद केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए। जांच होगी और अरविंद केजरीवाल के ऊपर पहले से ही केस चल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी ज़िन्दगी जेल से बाहर निकल पाएंगे।"
- 25 Feb 2025 4:49 PM IST
वांग यी ने यूएन मानवाधिकार परिषद के उच्च स्तरीय सम्मेलन में वीडियो भाषण दिया
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र का उच्च स्तरीय सम्मेलन जिनेवा में उद्घाटित हुआ, जिसमें चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने वीडियो भाषण दिया। उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की महत्वपूर्ण अवधारणा और वैश्विक विकास, सुरक्षा और सभ्यता पर तीन पहलें प्रस्तावित कीं, जिनसे दुनिया को चीनी समाधान का योगदान मिला।
- 25 Feb 2025 4:41 PM IST
बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे अच्छे आदमी हैं। लेकिन सपा में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और हमेशा अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं। वो स्क्रिप्ट लिखकर देते हैं और उनको मजबूरी में पढ़ना पड़ता है और दुर्योधन हो या कंस हो या रावण हो उनके किरदार को निभाने का काम जब-जब सपा सत्ता में रही है तब किया है। हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, महिलाओं बहनों पर अत्याचार, जमीन, दुकान पर कब्जा करना और एक हजार से ज्यादा दंगे करवाना, ये सपा की सरकार में ही संभव है। अपराधियों को संरक्षण देने का काम, सपा अपने जन्म से ही करती आ रही है। सपा को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। उनके कुकर्मों को जनता भलीभांति जानती है। जब 2027 में चुनाव होंगे तो सपा हाशिये पर होगी।
- 25 Feb 2025 4:35 PM IST
नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार और छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने इस्तीफा दिया
Created On :   25 Feb 2025 8:00 AM IST