Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
25 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 25 Dec 2024 2:38 PM IST

    एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 25-दिसंबर-2024 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 24 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 नवंबर 2024 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

  • 25 Dec 2024 2:37 PM IST

    Jabalpur News: खाना बनाने के शौक में खोला ढाबा, मेहनत विश्वास से ढाबे को दिया फाइव स्टार लुक

    एक समय था जब ट्रक ड्राइवर अपने खाने के लिए खाना तो बनाता ही था, साथ में साथियों के लिए भी स्वादिष्ट भोजन बनाता था। उसके हाथ का स्वाद लोगों को इतना भाता कि लोग तारीफ करते नहीं थकते थे। खाना बनाने के इसी शौक ने बिट्टू को एक नामचीन बिट्टू ढाबा का मालिक बना दिया। बिट्टू के ढाबे का ये सफर यहीं नहीं रुका, पहले बरेला हाईवे पर ढाबे की शुरुआत की इसके बाद लोगों की पसंद ने अंधमूक बायपास पर दूसरा ढाबा खोलने की हिम्मत दी।

  • 25 Dec 2024 2:30 PM IST

    जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा

    जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। 13 अब भी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। 

  • 25 Dec 2024 2:23 PM IST

    Jabalpur News: कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई, विभिन्न समस्याओं को लेकर 147 आवेदन दिए

    ग्वारीघाट में नाव चलाकर अपना और परिवार का पालन-पोषण कर रही नीतू नामक लड़की मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँच गई। यहाँ उसने कहा कि कुछ लोग उसे नाव चलाने पर प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी नाव में बैठने वालों के साथ बदतमीजी करते हैं जिससे उसकी नाव में लोग बैठने से कतराने लगे हैं। उसने गुहार लगाई कि उसे लायसेंस दिया जाए और सुरक्षा भी, ताकि वह अपने निर्वाह के लिए नाव चलाने को पेशा बना सके।

  • 25 Dec 2024 1:55 PM IST

    NDA की बैठक खत्म

    जेपी नड्डा के आवास पर चल रही NDA की बैठक खत्म

  • 25 Dec 2024 1:46 PM IST

    Jabalpur News: एक साथ डीजल भराने पहुँचीं कई मेट्रो बसें, 1 घंटे तक लगा रहा जाम

    मॉडल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में मंगलवार दोपहर 2 बजे एक साथ कई मेट्रो बसें डीजल भराने पहुँच गईं। इससे मॉडल रोड पर सेंट नॉबर्ट स्कूल मोड से लेकर तीन पत्ती तक एक घंटे तक जाम लगा रहा। आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाया। इससे वाहन चालक परेशान होते रहे।

  • 25 Dec 2024 1:37 PM IST

    बीजेपी का 'आप' पर पलटवार

    भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के ओर से लगाए आरोपों का जवाब दिया है। बीजेपी ने कहा- केजरीवाल की चुनावी नैया डूबती जा रही है।

  • 25 Dec 2024 1:30 PM IST

    Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ कंपनी ने बीमित को नहीं दी कैशलेस की सुविधा

    मध्यमवर्गीय परिवार जरूरत पड़ने के हिसाब से बीमा कराते हैं ताकि उन्हें जब इलाज की जरूरत हो तो अस्पताल में कैशलेस की सुविधा मिल सके। बीमित लगातार प्रीमियम भी जमा करते हैं पर उन्हें सहयोग देने में बीमा कंपनियाँ पीछे हैं। ऐसी ही शिकायत बीमा लोकपाल में उत्तर प्रदेश सहारनपुर निवासी सागर वर्मा ने की है। उनका स्वास्थ्य बीमा निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से है।

  • 25 Dec 2024 1:23 PM IST

    Jabalpur News: दमोह रोड का जहाँ पर जीरो प्वाॅइंट, वहीं बीच सड़क तक लगे हैं बिजली के खंभे

    जबलपुर से दमोह सड़क का जीरो प्वाॅइंट चंडाल भाटा स्मार्ट सिटी कमांड सिटी सेंटर के सामने से है। यह सड़क शुरुआती हिस्से से बर्बाद तो है ही, साथ ही बीते डेढ़ दशक से एक दुर्भाग्य है कि इसमें सड़क के बीच के हिस्से तक विद्युत पोल लगे हैं। 12 से 15 साल पहले नगर निगम ने इस मार्ग से अतिक्रमण हटाये लेकिन कब्जे हटाने के बाद किसी तरह से विकास नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि मकान, दुकान और मार्केट के सामने 18 से 20 फीट की सीमा तक विद्युत पोल लगे हैं।

  • 25 Dec 2024 1:21 PM IST

    सत शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि

    जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर अटल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Created On :   25 Dec 2024 7:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story