Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 23 April 2025 4:29 PM IST
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने किया आतंकी हमले को लेकर ट्वीट
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले में लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। नेपाली नागरिक की मौत पर उनकी हार्दिक संवेदना के लिए आभारी हूं।"
- 23 April 2025 4:17 PM IST
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने की आतंकी हमले की जमकर निंदा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने कहा, "पूरी कांग्रेस पार्टी और जम्मू कश्मीर की तमाम कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है। जिन लोगों ने जान गंवाई है, प्रार्थना है कि उन्हें स्वर्ग में जगह मिले। इस दिल दहला देने वाली घटना के ऊपर कांग्रेस कोई राजनीति नहीं करेगी। हम उन पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है।"
- 23 April 2025 4:09 PM IST
आतंकी हमले पर एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह का बयान
आतंकी हमले पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "पहलगाम की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। मैं इस पूरी घटना की निंदा करता हूं। पीएम मोदी इस मामले को लेकर चिंतित हैं वह अपनी विदेश यात्रा को बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ गए। निश्चित रूप से पूरी सरकार चिंतित है और इस मामले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
- 23 April 2025 3:56 PM IST
पहलगाम टेरर अटैक पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, " इस घटना की जितनी निंदा, विरोध किया जाए वो कम है। पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे। शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं, कल हुई घटना के जवाब में जम्मू-कश्मीर का हर गांव, जिला और शहर बंद है। यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि मस्जिदों में सभी इमाम आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे हैं।"
- 23 April 2025 3:49 PM IST
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने दी प्रतिक्रिया
पहलगाम आंतकी हमले पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, "ऐसा कभी नहीं हुआ की पर्यटकों पर सीधा हमला हुआ हो। इंसानियत होनी चाहिए। यह बहुत ही भयंकर घटना है। बहुत दुख होता है। हम संवेदना प्रकट करते हैं। मेरी मांग है कि इसका उचित जवाब दिया जाए।"
- 23 April 2025 3:36 PM IST
पहलगाम टेरर अटैक पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, "यह कायराना हमला है। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। कठोरतम दंड मिलेगा। यह विकसित भारत के निर्माण की प्रगति यात्रा से परेशान होकर, बौखलाकर उठाया गया कदम है लेकिन भारत बढ़ता रहेगा। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।"
- 23 April 2025 3:20 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम टेरर अटैक पर मूल निवासी अमृतपाल सिंह का बयान
जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी अमृतपाल सिंह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बहुत दुखद दिन है। निर्दोष लोगों की हत्या की गई है। यह नरसंहार है, लक्षित हत्या है। धर्म के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है और हत्यारे वहां घूम रहे हैं। हमें सोचना होगा कि हमें जम्मू-कश्मीर में रहना चाहिए या नहीं। सरकार को इस घटना पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवाद को जवाब देना चाहिए। मैं जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।"
- 23 April 2025 2:55 PM IST
Jabalpur News: प्लेटफाॅर्म- एक पर 6 मिनट और 6 पर आने-जाने की कोई लिमिट नहीं
मंडल के मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक में बूम बैरियर लगा दिया गया है। इस बैरियर के माध्यम से वाहनों को पार्किंग में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे पहले इस ओर आने वाले दो मार्गों को बंद कर दिया गया है। इन दो मार्गों से केवल पैदल यात्री ही आ-जा सकते हैं।
- 23 April 2025 2:45 PM IST
Jabalpur News: निवा बूपा हेल्थ कंपनी ने बीमित को नहीं दिया क्लेम
उम्मीद के साथ आम आदमी स्वास्थ्य बीमा कराता है। बीमित जब अस्पताल में भर्ती होता है तो वहां पर उन्हें कैशलेस की सुविधा नहीं दी जाती और बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकाली जाती हैं। यहां तक की सारे दस्तावेज देने के बाद भी नो क्लेम किया जाता है।
- 23 April 2025 2:35 PM IST
Jabalpur News: सेल्फी लेते ही पता चलेगा डाॅक्टर साहब अस्पताल के दायरे में हैं
मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भी इसके लिए तैयारी हो गई है। डॉक्टरों की हाजिरी के लिए जीपीएस सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। इस सिस्टम के 100 मीटर के दायरे में होने पर ही अटेंडेंस दर्ज होगी।
Created On :   23 April 2025 7:59 AM IST