राजनीति: कौन कहता है कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता, जरा पहलगाम की घटना को देखो धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष देखने को मिल रहा। बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आतंकी हमले की निंदा की। उन्होने कहा कि हिंदुओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वो हिंदुस्तान में भी खतरे में हैं, जहां पर उनकी आबादी 80 प्रतिशत है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री वीडियो के माध्यम से बोला, "हिंदुस्तान में ही हिंदू होना अगर घातक हो जाए, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं होगा। पहलगाम में जो घटना हुई, वो इस सदी की सबसे कि निंदनीय घटना है। उन्होंने न जाति पूछा कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य या सेवक हो। उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी के बारे में नहीं पूछा, उन्होंने भाषा के बारे में नहीं पूछा, बल्कि उन्होंने सिर्फ पूछा क्या तुम हिंदू हो और इसके बाद गोली मार दी। इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का कभी नहीं हो सकता है।"
उन्होने आगे कहा, "हिंदुओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह हो गई कि हिंदुस्तान में ही हिंदू होने पर खतरा है, जहां पर हिंदू 80 प्रतिशत है, वहां खतरा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम बंटे हैं। पहलगाम में 26 जिंदगियां उजड़ गई, किसी का भाई, किसी का पिता, उनका पूरा परिवार उजड़ गया। बालाजी से प्रार्थना है कि परिवार को बल मिले।"
उन्होंने आगे कहा, "इस घटना ने हिंदुओं के लिए बड़ी चिंता जाहिर कर दी है। कौन कहता है कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता। जरा पहलगाम की घटना को देख लो। इस घटना ने हृदय को झकझोर दिया और मन को तोड़ दिया है। इस घटना ने हमें पुन:विचार करने पर छोड़ दिया है। हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए, पाकिस्तान सुधर नहीं सकता। हम कहना चाहेंगे कि अगर हिंदू अब नहीं जगे, तो कभी नहीं जगेंगे। इसलिए हम सबको एकजुट होकर अपनी शक्ति को बढ़ाना पड़ेगा। शस्त्र और शास्त्र दोनों का संवर्धन, दोनों का संरक्षण करना पड़ेगा। हिंदुओं जागो।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 12:02 AM IST