Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 22 Dec 2024 6:23 PM IST
तुर्की में अस्पताल से टकराया एंबुलेंस हेलीकॉप्टर, पायलट समेत 4 की मौत
तुर्की से आज यानी 22 दिसंबर को एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रविवार को एयर एंबुलेंस का एक हेलिकॉप्टर हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया। हादसे में हेलिकॉप्टर पायलट समेत चार लोगों की जान चली गई।
- 22 Dec 2024 6:08 PM IST
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हंगामा, पुलिस ने JAC नेताओं को हिरासत में लिया
ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने रविवार शाम फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया।
- 22 Dec 2024 5:49 PM IST
कुवैत यात्रा: सहमति पत्रों का आदान-प्रदान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी और कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा की मौजूदगी में अपने कुवैत समकक्ष अब्दुल्ला अली अल याह्या के साथ सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया।
- 22 Dec 2024 5:37 PM IST
रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियन मीडिया के बीच हुए विवाद ने पकड़ी तूल
भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियन मीडिया कर्मचारियों के बीच हुए विवाद ने काफी तूल पकड़ ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस विवाद की वजह से अब भारतीय टीम के कुछ सदस्य और ट्रेवलिंग मीडिया के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को रद्द कर दिया गया है।
- 22 Dec 2024 5:23 PM IST
केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में AAP ने दिल्ली को लूटने और अपने घरों को भरने का काम किया है।
- 22 Dec 2024 5:18 PM IST
केंद्रीय मंत्री पहुंचे उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने बाबा महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की।
- 22 Dec 2024 5:08 PM IST
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का दूसरा गाना 'बीस्ट मोड' रिलीज
फिल्म का दूसरा गाना 'बीस्ट मोड' रिलीज कर दिया गया है जिसमें वरुण धवन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इस गाने को सिंगर राजा कुमारी ने गया है।
- 22 Dec 2024 4:56 PM IST
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने उठाया सवाल
केजरीवाल की 'संजीवनी योजना' पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को खोखले वादे और चुनावी जुमले नहीं चाहिए।
- 22 Dec 2024 4:45 PM IST
कर्नाटक का विधान परिषद अपशब्द मामला
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे पास भाजपा एमएलसी रवि द्वारा कर्नाटक विधान परिषद में अपशब्दों का प्रयोग करने के सबूत हैं।
- 22 Dec 2024 4:23 PM IST
भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया ऐलान
नए साल के अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 22 जनवरी से टी-20 और वनडे खेलेगी। इसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ी जोस बटलर को टीम की कमान सौंपी है।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
Created On :   22 Dec 2024 8:04 AM IST