Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 22 April 2025 2:25 PM IST
Satna News: जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 6 बजे पवन पुत्र महावीर कोल 22 वर्ष, निवासी भिटारी, किसी वजह से भटकते हुए हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और पटरी पर सिर रखकर लेट गया।
- 22 April 2025 2:15 PM IST
Satna News: पारा 43 के पार: शावकों के साथ पानी की तलाश में सौंसर पहुंची टाइग्रेस
भीषण गर्मी के बीच राहत की तलाश में सोमवार एक टाइग्रेस तीन नवजात शावकों के साथ सौंसर (कृत्रिम जलाशय) पहुंची। मझगवां के प्रभारी रेंजर विवेक सिंह ने बताया कि ट्रैप कैमरों की तस्वीरों के अनुसार शावकों समेत बाघिन का दिन भर इसी सौंसर में डेरा रहा।
- 22 April 2025 2:05 PM IST
Satna News: परिक्रमा मार्ग से पोस्टमैन के अपहरण का प्रयास
चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग पर 4 बाइकों से आए 9 बदमाशों ने डाक विभाग के कर्मचारी को अगवा करने का प्रयास किया, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- 22 April 2025 1:55 PM IST
Satna News: आग लगने से गृहस्थी और फसल समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली खाक
रामनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आग लगने से फसल और गृहस्थी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली के अलावा पालतू मवेशी भी जल गए। इन घटनाओं में कई किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
- 22 April 2025 1:45 PM IST
Damoh News: दमोह में दर्दनाक हादसा, पुल से 50 फीट नीचे गिरी बोलेरो चकनाचूर, 6 लोगों की मौत कई गंभीर
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी के समीप ब्यारमा नदी महादेव पुल घाट से सवारियों से भरी एक बुलेरो कार पुल से नीचे जा गिरी । हादसे में 4 महिला और दो बच्चियों सहित तकरीबन 6 से 7 लोगों की मौत की खबर। वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल।
- 22 April 2025 1:35 PM IST
Satna News: सगे भाई ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से की मारपीट
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कामता टोला में सगे भाई ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से गाली-गलौज कर मारपीट करने के साथ जमकर तोडफ़ोड़ मचाई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
- 22 April 2025 1:25 PM IST
Satna News: बीएसएनएल की यूजी कॉपर केबल चोरी में अंतत: दर्ज हुई एफआईआर, मगर आरोपी अज्ञात
शहर में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट के काम के दौरान जमीन के अंदर बिछाई गई बीएसएनएल की यूजी कॉपर केबल गायब होने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) और 324(3) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
- 22 April 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 22-अप्रैल-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.76 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 21 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 22 April 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 22-अप्रैल-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.42 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 21 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 107.42 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 22 April 2025 1:00 PM IST
तमिलनाडु के राज्यपाल ने 25 अप्रैल को VCs मीटिंग बुलाई
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और डीएमके सरकार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन सकती है, क्योंकि राज्यपाल ने सप्ताहांत में नीलगिरी जिले में राज्य द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक राज्यपाल से कुलपतियों की नियुक्ति के अधिकार छीन लिए जाने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है।
Created On :   22 April 2025 8:00 AM IST