राजनीति: उद्धव और राज ठाकरे के बीच गठबंधन की संभावना नहीं संजय शिरसाट

छत्रपती संभाजीनगर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के संभावित गठबंधन पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
शिरसाट ने छत्रपति संभाजी नगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन की संभावना नहीं है। इसके पीछे उन्होंने कई कारण गिनाए। पहला राज ठाकरे ने पहले उद्धव ठाकरे को शिवसेना का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उद्धव ने ठुकरा दिया था। इसके बाद राज ठाकरे को पार्टी से दूर करने की कोशिशें हुईं, जिसने दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ा दी। दूसरा, उद्धव ठाकरे का वर्तमान गठबंधन कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के साथ है। शिरसाट ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे को राज ठाकरे के साथ जाना है, तो उन्हें कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़ना होगा।
शिरसाट ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) की कार्यशैली पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव की पार्टी में बाहरी लोगों को हिस्सेदारी नहीं दी जाती और केवल करीबी लोगों को ही बढ़ाया जाता है। जब एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ा था, तब उनकी पहली शर्त यही थी कि उद्धव कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन न करें। आज राज ठाकरे ने भी यहीं बात कहीं है, लेकिन उद्धव ठाकरे के कांग्रेस व एनसीपी को छोड़ने की संभावना नहीं दिखती। आगे यही देखने को मिलेगा कि राज ठाकरे की सकारात्मक पहल को दूसरी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, और दोनों का गठबंधन नहीं होगा।"
वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के सवाल पर कहा कि दोनों भाई हैं, लेकिन उनकी राजनीति अलग-अलग है। यदि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक साथ आना है, तो उन्हें आपस में बैठकर बात करनी होगी। यह चर्चा टीवी पर नहीं, बल्कि निजी तौर पर होनी चाहिए।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुंबई अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने कहा कि मनसे ने पहले भी उद्धव ठाकरे का समर्थन किया, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। वह पहले बीजेपी को आलोचना करते थे, फिर उनके साथ चुनाव लड़े और बाद में शरद पवार और कांग्रेस के साथ चले गए। अब शायद उन्हें महाविकास आघाडी (एमवीए) में अपनी गलती का अहसास हुआ है, लेकिन क्या उन पर भरोसा किया जा सकता है?"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2025 8:51 PM IST