Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 17 Dec 2024 2:37 PM IST
Shahdol News: भाजपा संगठन चुनाव, 19 में 16 मंडल अध्यक्षों की घोषणा, 10 में नए चेहरे
भाजपा संगठन में चल रहे मंडल चुनाव की प्रक्रिया के क्रम में रविवार देररात 19 में से 16 मंडल में अध्यक्षों की घोषणा की गई तो इसमें 10 मंडल में नए चेहरों को मौका दिया गया। पार्टी ने ऐसा कर उन कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है जो मेहनत के बाद भी अलग-अलग कारणों से कई बार पद नहीं पाते हैं। मंडल अध्यक्ष बने नए चेहरों में आदिवासी युवा भी शामिल हैं। इधर, अध्यक्षों के नाम की घोषणा के साथ ही कई मंडल में विरोध भी तेज हो गया। नाम के चयन को लेकर भोपाल तक आपत्ति दर्ज करवाई जा रही है तो समर्थन में लोग खुलकर सामने आ रहे हैं।
- 17 Dec 2024 2:35 PM IST
दिल्ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बना
दिल्ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है। इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट ने वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हाल ही में थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानों का उद्घाटन किया। एयरबस ए330 विमान द्वारा संचालित यह मार्ग शुरू में सप्ताह में दो बार चलेगा। जनवरी 2025 के मध्य तक इसकी फ्रीक्वेंसी को हफ्ते में चार बार बढ़ाने की योजना है।
- 17 Dec 2024 2:31 PM IST
Panna News: ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
अजयगढ़ थाना क्षेत्र की हनुमत चौकी द्वारा गत दिवस दिनांक १५ दिसम्बर २०२४ को चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंवर स्थित माध्यमिक शाला के सामने अवैध रूप से ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं ३१५ बोर का कारतूस रखे पाए गए एक व्यक्ति को कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यवाही के संबंध में जानकारी के अनुसार अजयगढ थाना की डायल १०० को इस बात पर सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय माध्यमिक शाला कुंवरपुर के पास एक व्यक्ति अवैध कट्टा कारतूस लिए घूम रहा है।
- 17 Dec 2024 2:27 PM IST
शेयर बाजार से जमकर पैसा जुटा रही कंपनियां, 2024 में बना रिकॉर्ड
भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक ऐतिहासिक साल रहा है। कंपनियों ने इस साल अब तक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और राइट्स इश्यू के जरिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड पूंजी जुटाई है। इससे पहले 2021 में कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.88 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।
- 17 Dec 2024 2:21 PM IST
हाईकोर्ट ने झारखंड सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर लगाई रोक
झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से ली गई सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा 2023 का परिणाम प्रकाशित करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक किए जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजेश कुमार एवं अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है।
- 17 Dec 2024 2:17 PM IST
Panna News: रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ की मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट
शादी की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फोटोग्राफर मुकेश पिता रतिराम सोनी उम्र ३४ वर्ष निवासी बराछ थाना कोतवाली पन्ना द्वारा घटना को लेकर गुनौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सिली चौराहा के पास फोटोग्राफी की दुकान है।
- 17 Dec 2024 2:11 PM IST
Shahdol News: किसान से हर बोरी में ले रहे 400 ग्राम ज्यादा धान
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र जमुई में मेहनत और पसीने की कमाई लेकर आने वाले किसानों से प्रत्येक बोरी में 400 ग्राम तक ज्यादा धान की लूट का खेल चल रहा है। यहां धान खरीदी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जुमई द्वारा करवाई जा रही है। सोमवार को केंद्र में धान लेकर पहुंचे किसान पीके भगत के सहयोगी शिवकुमार व नवलपुर के किसान अनुज तिवारी के सहयोगी किसान ने बताया ने उन्हे धान तौल के दौरान प्रत्येक बोरी में चालीस किलो 9 सौ ग्राम ज्यादा धान भरने कहा गया है। कम धान भरने पर तौल ही नहीं किया जाता है।
- 17 Dec 2024 2:10 PM IST
झारखंड की 1.36 लाख करोड़ रुपये की दावेदारी केंद्र ने नकारी, हेमंत बोले- भाजपा सांसद उठाएं आवाज
1 लाख 36 हजार करोड़ की रकम पर केंद्र और झारखंड सरकार के बीच तकरार खड़ी हो गई है। झारखंड सरकार का दावा है कि राज्य में कोयला खनन की रॉयल्टी और खदानों के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में केंद्र के पास यह रकम बकाया है। लेकिन, केंद्र सरकार ने संसद में इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड का उसके पास कोई बकाया नहीं है। केंद्र के इस स्टैंड पर झारखंड सरकार ने विरोध जताया है।
- 17 Dec 2024 2:03 PM IST
'डीडीएलजे' का 'राज' बन ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी हुईं मलाइका, दिखी एक नहीं कई 'सिमरन'
नृत्यांगना और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एक कमाल का वीडियो प्रशंसकों के साथ शेयर किया, जिसमें वह शाहरुख खान-काजोल स्टारर ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के आइकॉनिक ट्रेन सीन को दोहराती नजर आईं। हालांकि, इस सीन में अरोड़ा ‘सिमरन’ नहीं बल्कि ‘राज’ के रोल में दरवाजे पर खड़ी होकर अपनी 'सिमरन' को ट्रेन के अंदर खींचती नजर आईं।
- 17 Dec 2024 2:02 PM IST
Shahdol News: शहडोल मेंं पड़ रही कड़ाके की ठंड, सितम के बाद थोड़ी राहत पर ठिठुरन उतनी ही
संभाग मुख्यालय शहडोल मेंं पड़ रही कड़ाके की ठंड में सोमवार को लोगों ने थोड़ी राहत तो महसूस की पर ठिठुरन उतनी रही रही। यहां उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का असर सामान्य जनजीवन पर पड़ रहा है। शहडोल में रविवार की सुबह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST